Loading election data...

दिल्ली से शव पहुंचते ही व्यासपुर में मचा कोहराम

हलई थाना क्षेत्र के सारंगपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड 6 निवासी मनोज राय और सुखिया देवी के 21 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार की मौत पांच जुलाई को इलाज के दौरान हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 9:21 PM

मोरवा : हलई थाना क्षेत्र के सारंगपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड 6 निवासी मनोज राय और सुखिया देवी के 21 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार की मौत पांच जुलाई को इलाज के दौरान हो गई. उसका शव रविवार को व्यासपुर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों की आंखें नम हो गई. गोलू के दोस्तों की भीड़ जमा हो गई. बताते चलें कि गोलू दिल्ली में आइस क्रीम बेच कर रोजी-रोटी चलाता था. 29 जून की शाम सड़क पार करते समय चार पहिया वाहन ने ठोकर मार दिया. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां 5 जुलाई की शाम वह जिंदगी का जंग हार गया. एम्बुलेंस से उसके शव को व्यासपुर लाया गया. लाश पहुंचते ही उसे देखने ग्रामीण एवं उसके दोस्तों की भीड़ जमा हो गई. मुखिया सुनील राय, विशुनी सहनी, अजय झा, अजय रजक, मनोज राम, विनोद राम, राज कुमार आनंद, लालबहादुर पासवान, राजा यादव, धर्मेंद्र यादव, दीपेश कुमार आदि ने शोक प्रकट किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version