सिविल सर्जन ने कल्याणपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का रोका वेतन
सिविल सर्जन डॉ. संजय कुमार चौधरी ने उच्चाधिकारियों के आदेश की बार-बार अवलेहना करने के लिये स्पष्टीकरण पूछा है.
समस्तीपुर : सिविल सर्जन डॉ. संजय कुमार चौधरी ने उच्चाधिकारियों के आदेश की बार-बार अवलेहना करने के लिये स्पष्टीकरण पूछा है.उनपर स्थानांतरित एएनएम को प्रताड़ित करने का आरोप है.कहा गया है कि नियमित स्थानांतरित एएनएम को स्वास्थ्य उपकेन्द्र में पदस्थापित नहीं करने और न ही कार्य लेना सरकारी कार्य में व्यवधान डालने एवं संबंधित एएनएम को प्रताड़ित किया जा रहा है.प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण की मांग की गयी थी. जो अप्राप्त है.सिविल सर्जन ने प्रभारी चिकत्सा पदाधिकारी को पुन: निर्देशित किया है कि स्वास्थ्य निदेशालय के स्पष्ट आदेश का अनुपालन करते हुये चारों एएनएम को कार्यहित में व जनहित में संबंधित स्वास्थ्य उपकेन्द्र का जवाब लौटती डाक से भेजना सुनिश्चित करें. जब स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होता है, उस पर निर्णय नहीं लिया जाता, तबतक तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को रोकने का आदेश दिया है.अनुशासनिक कार्रवाई की भी चेतावनी दी है. विदित हो कि निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के आलोक में सिविल सर्जन के द्वारा गुंजन कुमारी, उषा कुमारी, विभा कुमारी तथा किरण कुमारी का स्थानांतरण 7 सितंबर 2024 को कल्याणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र में किया गया था.उसके बाद सभी चारों एएनएम ने 26 अक्टूबर 2024 को कल्याणपुर स्वास्थ्य उपकेन्द्र में अपना योगदान दिया. 26 नवंबर 2024 को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा सभी चारों एएनएम को यह कहते हुये कि आपका स्थानांतरण फर्जी है, वापस सिविल सर्जन को कर दिया.इधर जिलामंत्री राजीव रंजन ने कहा है कि अविलंब इन चारों एएनएम का योगदान स्वीकृत करते हुये वेतनादि का भुगतान किया जाये. सिविल से कल्याणपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को हटाने की मांग की है.उन्होंने अविलंब कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी.इधर कार्रवाई नहीं होने से नाराज एएनएम व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने बुधवार से सिविल सर्जन कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. धरना पर जिला मंत्री व रोशन कुमार भी एएनएम के साथ बैठे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है