डंपर की ठोकर से सीएसपी संचालक मौत, सड़क जाम
कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के बहदुरा चौक के समीप समस्तीपुर-पूसा मार्ग में गुरुवार रात डंपर की ठोकर से बाइक सवार सीएसपी संचालक की हुई मौत के विरोध में आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार सुबह बहदुरा चौक के सड़क जाम कर दिया.
समस्तीपुर : कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के बहदुरा चौक के समीप समस्तीपुर-पूसा मार्ग में गुरुवार रात डंपर की ठोकर से बाइक सवार सीएसपी संचालक की हुई मौत के विरोध में आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार सुबह बहदुरा चौक के सड़क जाम कर दिया. पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे. सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे कर्पूरीग्राम थानाध्यक्ष संजय सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने जाम स्थल पर लोगों से वार्ता की. इस दौरान पुलिस को भी आक्रोश का सामना करना पड़ा. काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझाबुझा कर सड़क जाम समाप्त कराया. इस दौरान करीब ढाई घंटे तक यातायात प्रभावित रहा. ज्ञातव्य हो कि गुरुवार रात कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के बहदुरा चौक के समीप समस्तीपुर-पूसा मार्ग में डंपर की ठोकर से बाइक सवार सीएसपी संचालक की मौत हो गई. मृतक की पहचान पूसा थाना के मोरसंड गांव निवासी राजकिशोर मिश्र के 33 वर्षीय पुत्र राजेश रंजन उर्फ माठो के रुप में बतायी गई है. घटना उस वक्त हुई, जब राजेश समस्तीपुर बाजार से अपने घर लौट रहे थे. देर रात सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में ले लिया और सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. थानाध्यक्ष ने संजय सिंह ने बताया कि आवेदन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है