बिथान में सीएसपी संचालक को गोली मारकर 2.95 लाख की लूट
थाना क्षेत्र के पुसहो चौक से पूरब पीपल पेड़ के पास सुनसान सड़क पर शनिवार को दिन के 11 बजे में बाइक सवार तीन अपराधियों ने सीएसपी संचालक को गोली मार कर 2.95 लाख रुपये लूट लिये.
बिथान : थाना क्षेत्र के पुसहो चौक से पूरब पीपल पेड़ के पास सुनसान सड़क पर शनिवार को दिन के 11 बजे में बाइक सवार तीन अपराधियों ने सीएसपी संचालक को गोली मार कर 2.95 लाख रुपये लूट लिये. राहगीरों की मदद से उसे पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां से उसे रेफर कर दिया गया. जानकारी मिली है कि बेगूसराय स्थित निजी अस्पताल में उसका इलाज जारी है. गोली उसकी कनपट्टी के पास लगी है. जख्मी सीएसपी संचालक की पहचान उजान वार्ड 9 निवासी राजेश साह के 28 वर्षीय पुत्र नवीन कुमार साह के रूप में बतायी गयी है. वह जगमोहरा में बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा का ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना तफ्तीश में जुटी है. जानकारी के अनुसार सीएसपी संचालक नवीन कुमार साह बिथान बाजार के व्यवसायियों से 1 लाख 45 हजार नगद लिया. वहीं परिजनों ने बताया कि 1 लाख 50 हजार घर से लेकर ग्राहक सेवा केंद्र जगमोहरा शाखा के लिए जा रहा था. रास्ते में पुसहो चौके से पूरब सुनसान जगह पर घात लगाकर बैठे अपराधी उसके आने की प्रतीक्षा कर रहे थे. सीएसपी संचालक जैसे ही पुसहो चौक से पूरब सुनसान जगह पर पहुंचा अपराधियों ने गाड़ी रोक कर उसके साथ हाथापाई शुरु कर दी. संचालक के विरोध करने पर दहानी कनपट्टी में गोली मारकर जख्मी कर दिया. जिसे वह जमीन पर बेहोश होकर गिर गया. अपराधी रुपये से भरा बैग, लैपटॉप समेत अन्य कागजात लेकर फरार हो गये. घटना की सूचना पर पहुंचे रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी की अगुवाई में थानाध्यक्ष राजू कुमार छानबीन में जुटे हैं.
एफएसएल एवं डीआईयू की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुटी है. पुलिस जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है. घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है. अपराधियों की जल्द पहचान कर उसकी गिरफ्तारी की जायेगी.अशोक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक, समस्तीपुरB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है