Pusa News : थाना क्षेत्र के हरपुर नारायणपुर चौक के निकट शुक्रवार देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक को गोली मार दी व मौके से फरार हो गए. घटना के बाद ग्रामीणों ने जख्मी सीएसपी संचालक को इलाज के लिए आनन फानन में समस्तीपुर भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के हरपुर नारायणपुर गांव निवासी लालबाबू ठाकुर का 40 वर्षीय पुत्र रजनीकांत गढ़िया चौक पर पीएनबी का सीएसपी संचालित करता हैं. शुक्रवार शाम अन्य दिनों की भांति वह सीएसपी केंद्र को बंद कर बाइक से घर जा रहा था. इसी बीच नारायणपुर चौक के पास बदमाशों ने उसकी बाइक रुकवाकर उसे गोली मार दी. स्थानीय लोगों की माने तो हमलावर बाइक पर दो की संख्या में थे व दोनों ने हेलमेट लगा रखा था. घटना के बाद जख्मी सीएसपी संचालक को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए समस्तीपुर भेज दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पूसा थानाध्यक्ष राहुल कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा घटना स्थल का मुआयना किया. समाचार प्रेषण तक घटना के कारणों का पता नही चल सका हैं. घटना को लूटपाट या आपसी रंजिश को लेकर अंजाम दिया गया है इसका खुलासा अभी तक नही हो पाया हैं. पुलिस की मानें तो जख्मी के बयान के बाद ही घटना के कारणों का पता चल पायेगा. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर छानबीन करने में जुटी हैं.
Pusa News : हरपुर एलौथ में पुलिस की वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत,आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
सरायरंजन. मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ चौक पर शुक्रवार की देर शाम अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान मुफ्फसिल थाने के लगुनिया वार्ड- 46 के निवासी नारायण दास के पुत्र सुरेश दास (30 )के रूप में की गई है. घटना से आक्रोशित होकर लोगों ने समस्तीपुर – मुसरीघरारी पथ को जाम कर दिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस के वाहन से ठोकर लगी हैं .आक्रोशित लोगों का कहना है कि फोर्स का बड़ा बस से दुर्घटना हुआ है. युवक को ठोकर मारते हुए फरार हो गया है. युवक मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने और वाहन की पहचान कर प्राथमिकी करने की मांग कर रहे हैं. घटना की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है. लोगों ने बताया कि उक्त युवक बाइक से चौक पर किसी समान के लिए आया था. इसी दौरान उक्त युवक को किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया जिससे घटना स्थल पर हीं युवक की दर्दनाक मौत हो गया. समाचार प्रेषण तक सड़क जाम जारी था. मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष फैजुल अंसारी ने बताया कि अज्ञात वाहन से ठोकर लगने के बारे में जानकारी मिल रही है. जांच के बाद पता चलेगा किस गाड़ी से दुर्घटना हुई है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.