सीयूईटी यूजी परीक्षा आज से, बनाये गये छह केंद्र

यह परीक्षा 15 से 18 मई तक विभिन्न केंद्रों पर अलग-अलग तिथि में आयोजित की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 10:37 PM

समस्तीपुर . आखिरकार सीयूईटी यूजी के उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हुआ. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 13 मई को बहुप्रतीक्षित सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड जारी कर बुधवार को परीक्षा लेगी. जिला में इसके लिए छह केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक होगा. यह परीक्षा 15 से 18 मई तक विभिन्न केंद्रों पर अलग-अलग तिथि में आयोजित की जायेगी. इस परीक्षा के सफल संचालन के लिए शहर के गुरुकुल सीनियर सेकेंड्र स्कूल, सेंट्रल पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, सेंटपाॅल सीनियर सेकेंड्र स्कूल, न्यू समस्तीपुर स्कूल व होली मिशन हाई स्कूल को केंद्र बनाया गया है. मंगलवार को शहर के डीएवी पब्लिक स्कूल में ऑब्जर्वर व सीएस की बैठक आयोजित कर परीक्षा संचालन से संबंधित दिशा-निर्देश से अवगत कराया गया. सिटी काॅडिनेटर सह डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य नीरज कुमार सिंह ने बताया कि सीयूइटी यूजी 2024 में 63 टेस्ट पेपर शामिल होंगे. विशिष्ट विषयों और सामान्य परीक्षा के लिए पेपर की अवधि 60 मिनट होगी, बाकी पेपरों के लिए 45 मिनट है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए आयोजित हो रही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. कैंडिडेट अपने एडमिट कार्ड पर फोटो, साइन और बारकोड की जांच कर लें. इन तीनों में से कोई भी एडमिट कार्ड पर नहीं मिलता है, तो दोबारा एडमिट कार्ड डाउनलोड करें, क्योंकि इन तीनों के एडमिट कार्ड पर नहीं होने पर कैंडिडेट को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा. इसके साथ ही एडमिट कार्ड पर दिशा-निर्देश भी अभ्यर्थियों को दिये गये हैं. इसमें केंद्र में प्रवेश, परीक्षा के दौरान और बाहर आने के समय क्या-क्या ध्यान रखना है. एनटीए के स्टेट काॅडिनेटर भागीरथ झा ने कहा कि 63 टेस्ट लिये जायेंगे. इसमें से 15 परीक्षाएं ऑफलाइन करवाई जा रही हैं, जिनमें ज्यादातर अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इस बार परीक्षा हाइब्रिड मोड पर इसलिए की जा रही है, ताकि नॉर्मलाइजेशन का प्रोसेस कम किया जा सके और एक शिफ्ट में ही पेपर हो जाये. वहीं, एक दिन में तीन शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की जा रही है. प्रत्येक शिफ्ट में 45 से 60 मिनट का समय दिया गया है. इसमें 15 मई को केमेस्ट्री, बायोलॉजी, इंग्लिश, जनरल टेस्ट, 16 मई को इकोनॉमिक्स, हिंदी, फिजिक्स, मैथमेटिक्स, 17 मई को ज्योग्राफी, फिजिकल एजुकेशन, बिजनेस स्टडीज, अकाउंटेंसी, 18 मई को हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस और सोशियोलॉजी की परीक्षा पेन पेपर मोड पर आयोजित की जायेगी. बैठक में सीएस नीरज कुमार, मो. आरिफ आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version