आरक्षण में वर्गीकरण के निर्णय के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे दलित
स्थानीय डॉ. भीमराव आंबेडकर पुस्तकालय सभागार में शनिवार को अनुमंडल क्षेत्र के दलित समुदाय के लोगों की एक बैठक हुई.
शाहपुर पटोरी : स्थानीय डॉ. भीमराव आंबेडकर पुस्तकालय सभागार में शनिवार को अनुमंडल क्षेत्र के दलित समुदाय के लोगों की एक बैठक हुई. पूर्व जिला पार्षद संजय राम ने अध्यक्षता की. संचालन नंदलाल राम ने किया. बैठक में अनुमंडल क्षेत्र के दलित संगठनों के प्रमुख एवं सदस्यों ने भी भाग लिया. बैठक को संबोधित करते हुए अधिकांश वक्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिनांक 01अगस्त 2024 को अनुसूचित जाति के आरक्षण में वर्गीकरण के निर्णय एवं क्रीमीलेयर की टिप्पणी के विरोध में भारी आक्रोश व्यक्त किया. 21अगस्त को पटोरी, मोहनपुर एवं मोहिउद्दीननगर में व्यापक चक्का जाम किया जाएगा. मौके पर रामईश्वर राम, सुरेश पासवान, मुकेश कुमार राम, शिवप्रसाद राम, दिनेश कुमार गौतम, रवि कुमार राम, भरत कुमार राम , रमेश कुमार सहित काफी संख्या में दलित समुदाय के लोग मौजूद थे.
कार्यशाला में बच्चों के बौद्धिक विकास पर चर्चा
मोरवा : बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए समय-समय पर उसकी जांच जरूरी है. तकनीकी तरीके से बच्चों के विभिन्न विषयों के रुझानों के बारे में जानकारी लेकर उन्हें उचित मार्गदर्शन करना आवश्यक है. यह बातें कही चकलालशाही चौक स्थित आवासीय शिवांश विद्यालय के निदेशक गणेश प्रसाद यादव ने विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यशाला में बच्चों के बौद्धिक विकास पर अपना मंतव्य देते हुए कही. निदेशक ने कहा कि नवोदय, सैनिक सिमुलतला आदि प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने वाले बच्चों के लिए बौद्धिक क्षमता का विकास होना काफी जरूरी है क्योंकि नए पैटर्न पर आधारित परीक्षा को फेस करना बच्चों के लिए चुनौती होता है. इस मौके पर अभिभावकों ने भी अपने-अपने विचार रखे और बच्चों के विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित करने को लेकर अपने-अपने सुझाव दिए. मौके पर राजू पटेल, मनीष कुमार पटेल, सुनील रजक ,अजय कुमार ,मनजीत कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.बीईओ ने एचएम से स्पष्टीकरण की मांग कर रोका वेतन
विद्यापतिनगर : प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर गंज में शिक्षा विभाग के निर्देशों की उड़ रही धज्जियां, हेडलाइन से प्रकाशित खबर का असर दिखा. खबर 14 अगस्त को छपी थी. खबर को पढ़कर प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डाॅ. मधुकर प्रसाद सिंह ने इसकी जांच पड़ताल की. बीईओ ने बताया कि जांच पड़ताल में प्रकाशित खबर सच पायी गयी. कहा उस दिन एमडीएम नहीं बना था. अखबार में प्रकाशित अन्य जानकारी भी सटीक पायी गयी. बताया कि एचएम दिलीप कुमार महतो से विभागीय अनदेखी व विद्यालय नियमों का पालन नहीं करते पाए जाने पर उनके वेतन पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण की मांग की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है