प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर बनेंगी बेटियां : एसडीएम
तकनीकी कौशल विकास केंद्र कौशल योजना प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत जेनेरल ड्यूटी असिस्टेंट (जीडीए) कुमुदनी सेवा संस्थान द्वारा संचालित प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने किया.
समस्तीपुर : महिला एवं बाल विकास निगम बिहार सरकार और बिहार कौशल विकास मिशन के अंतर्गत तकनीकी कौशल विकास केंद्र कौशल योजना प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत जेनेरल ड्यूटी असिस्टेंट (जीडीए) कुमुदनी सेवा संस्थान द्वारा संचालित प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने किया. संचालन आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने किया. जानकारी देते हुए श्री वर्मा ने कहा कि दस महीने तक चलने वाला यह प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क है. मुख्य अतिथि सह उद्घाटनकर्ता एसडीओ श्री कुमार को मिथिला परंपरा के अनुसार चादर और पाग से सम्मानित किया गया. ज्योति कुमारी ने मोमेंटो भेंट किया. संबोधित करते हुए एसडीओ ने कहा कि यह प्रशिक्षण विशेष रूप से महिलाओं को निःशुल्क दिया जायेगा. ताकि महिला आत्मनिर्भर हो सके. इसलिए सरकार इस प्रकार के प्रशिक्षण का आयोजन कर रही है. चूंकि शीट सीमित है इसलिए लाभार्थियों को चाहिए कि जल्द से जल्द इसका लाभ उठाएं. प्रशिक्षण केंद्र के लैब रूम के उपकरण, क्लास रूम व अन्य कमरों का उन्होंने निरीक्षण किया. केंद्र को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया. विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम प्रबंधक राहुल जायसवाल, दीपक कुमार, सचिव एनजीओ संघ बिहार संजय कुमार बबलू, संरक्षक आशा सेवा संस्थान केशव किशोर प्रसाद, डॉ मिथिलेश कुमार, विद्यानंद चौधरी, चेयरमैन इडेन वेलफेयर ट्रस्ट ब्रजकिशोर कुमार, अधिवक्ता अविनाश कुमार, आदर्श कुमार एवं कुमार गौरव ने भाग लिया. मौके पर सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर ज्योति कुमारी, सेंटर को-ऑर्डिनेटर विकास कुमार, अनीश आनंद वर्मा, आलोक सिंह राठौड़, उदय शंकर सिंह, कमलेश कुमार आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है