एथलेटिक्स में डीएवी का दबदबा कायम

100 मी. फर्राटा दौड़ में अंशु कुमारी, नंदनी कुमारी, शिखा कुमारी, गौरव कश्यप, अंकुश कुमार व आरव आर्य क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहें.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 10:38 PM
an image

समस्तीपुर . खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में शहर के पटेल मैदान में खेले जा रहे जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को जिले के सभी प्रखंडों से अंडर-14 आयु वर्ग में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 1500 बालक बालिकाओं ने एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, क्रिकेट, फुटबॉल सहित भिन्न-भिन्न खेल प्रतिस्पर्धा हिस्सा लिया. इसमें एथलेटिक्स के ट्रैक इवेंट 100 मी. फर्राटा दौड़ के बालिका वर्ग में खानपुर की अंशु कुमारी, कल्याणपुर की नंदनी कुमारी एवं हसनपुर की शिखा कुमारी एंव बालक वर्ग में संत पॉल बिरसिंहपुर के गौरव कश्यप, डीएवी के अंकुश कुमार व आरव आर्य क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहें. वही 200 मी. बालिका वर्ग में गोहा की प्रीति कुमारी, गोपालपुर की आंचल कुमारी एवं खानपुर की ज्योति कुमारी जबकि बालक वर्ग में वारिसनगर के सतीश कुमार, डीएवी के अनुभव कुमार और सीपीएस के आयुष कुमार कर्मश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसी तरह 400 मीटर बालिका वर्ग में डीएवी की खुशी रानी ने प्रथम, सीपीएस की रिचा कुमारी ने द्वितीय एंव बंनघारा की अंजली कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. जबकि बालक वर्ग में डीएवी के सूरज कुमार, शिवम कुमार व तिरहुत अकादमी के राजन कुमार ने क्रमशः गोल्ड सिल्वर व ब्रोंज मेडल पर कब्जा जमाया. इसी तरह 600 मी. दौड़ के बालक वर्ग में डीएवी के सूरज कुमार बीआरबी अंदौर के गुलजार कुमार एवं सीपीएस के आयुष कुमार वही बालिका वर्ग में डीएवी की खुशी रानी, सीपीएस की श्रेया कुमारी एवं डीएवी की अभिलाषा कुमारी ने क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रही. वही 5000 मी. वाक दौड़ में सौरभ कुमार ने पहला स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. जबकि बालिका वर्ग के 3000 मी वाक दौड़ में दिव्या रंजन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इधर डिस्कस थ्रो के बालक वर्ग में सीपीएस के आयुष कुमार, सूर्यपुर के अमर कुमार और बेला के रौनक राज एंव बालिका वर्ग में संत पॉल की स्वेता रानी, गोपालपुर की साक्षी कुमारी एंव बिरसिंहपुर की श्रिष्ठी कुमारी ने क्रमश: प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही. गोला फेक के बालक वर्ग में संत पॉल के पवन कुमार, क्राइसमिशन के रौनक राज व संत पॉल के प्रभात कुमार ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. जबकि बालिका वर्ग में डीएवी की आराध्या कुमारी ने प्रथम, शादीपुर की ज्योति कुमारी ने द्वितीय व इसी विद्यालय की अभिलाषा कुमारी तृतीय स्थान पर रही. इधर दलिया स्पर्धा के बालिका वर्ग में प्लस टू उच्च विद्यालय सरायरंजन ने उ.वि. मालदह हसनपुर को पराजित कर चैंपियन का ताज अपने नाम किया. इसी तरह इंडोर स्टेडियम में खेले गए बैडमिंटन प्रतियोगिता अंडर-14 के बालिका वर्ग में डीएवी की लकी प्रिया ने अपने ही स्कूल की आराध्या अग्रवाल को 2-0 से पराजित कर फाइनल का खिताब अपने नाम किया. वहीं अंदर 17 आयु वर्ग में डीएवी की अध्या महमूद ने संत पॉल की जया सिंह को 2-0 से पराजित कर चैंपियन का ताज अपने नाम किया. जबकि अंडर-19 आयु में सेंट पॉल की अंशिका आर्य ने डीएवी की न्यासा चंदेल को 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया. मौके पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में जिला खेल पदाधिकारी आकाश ने दूसरे दिन के विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता, उपविजेता एवं तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया. जिला खेल कार्यालय के अनुसार बुधवार को भिन्न-भिन्न खेल स्पर्धा में अंडर-19 आयु वर्ग के खिलाड़ियों का प्रतियोगिता होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version