सडक किनारे मिला बाइक एजेंसी कर्मी का शव, हत्या की आशंका

मृतक की शिनाख्त ताजपुर थानाक्षेत्र के चंदौली निवासी प्रमोद चौघरी के 21 वर्षीय पुत्र अनुराग कुमार चौधरी के रूप में हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 10:29 PM

समस्तीपुर . जिले के ताजपुर थानाक्षेत्र के रामपुर महेशपुर गांव स्थित निर्माणाधीन फोर लाइन सड़क किनारे गुरुवार देर शाम लावारिस अवस्था में एक युवक का शव बरामद हुआ. इलाके में सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर लोगों की भीड एकत्रित थी. सूचना पर दलबल के साथ थानाध्यक्ष शनि कुमार मौसम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. देर शाम पुलिस मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. मृतक की शिनाख्त ताजपुर थानाक्षेत्र के चंदौली निवासी प्रमोद चौघरी के 21 वर्षीय पुत्र अनुराग कुमार चौधरी के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों ने जहर खिलाकर हत्या की आशंका व्यक्त की है. घटना के बाद मृतक के परिजन व आक्रोशित लोगों ने ताजपुर गांधी चौक के समीप सड़क जाम कर दिया. ताजपुर थानाक्षेत्र के चंदौली निवासी प्रमोद चौधरी के पुत्र 21 वर्षीय अनुराग कुमार चौधरी ताजपुर स्थित हाजी टीवीएस बाइक ऐजेंसी में इंश्योरेंस व फाइनेंस का काम करते थे. परिजनों ने बताया कि डेढ़ माह पूर्व एजेंसी के प्रबंधन से किसी बात को लेकर अनुराग की कहासुनी हो गई. जिसके बाद अनुराग ने एजेंसी में काम करना बंद कर दिया. मृतक के चचेरे भाई आजाद ने बताया कि गुरुवार दोपहर डेढ बजे बाइक पर सवार दो व्यक्ति परिचित व्यक्ति अनुराग को घर से बुलाकर टीवीएस एजेंसी ले गए. बाइक सवार दोनों व्यक्ति ने बताया था कि वह टीवीएस एजेंसी में काम करते थे. अनुराग को किसी पेडिंग काम के लिए हाजी टीवीएस एजेंसी ले जा रहे हैं. जब अनुराग को घर लौटने में विलंब हुई, तो परिजनों ने उसे काल किया. अंतिम बार करीब तीन बजे अनुराग से परिजनों की बात हुई थी. उसने बताया कि वह जल्द ही काम निपटा कर घर लौट रहा है. इसके बाद उसका मोबाइल स्वीच आफ हो गया. इसके बाद मृतक के पिता और कुछ ग्रामीण अनुराग की खोज में हाजी टीवीएस ऐजेंसी पहुंचे. जहां अनुराग का बाइक बरामद हुआ. लेकिन, अनुराग वहां नहीं था. पूछताछ करने पर बाइक एजेंसी का प्रबंधन आग बबूला हो गया. परिजनों ने पुलिस के डायल 112 पर घटना की जानकारी दी और अनुराग की खोज में जुट गए. स्थानीय पुलिस के द्वारा देर शाम घटना की जानकारी मिली. रामपुर महेशपुर फोर लाइन के किनारे कीचड में अनुराग का शव बरामद हुआ. इधर घटना के बाद मृतक के परिजन और आक्रोशित लोगों ने ताजपुर गांघी चौक के समीप सड़क जाम कर दिया. सूचना पर दलबल के साथ एएसपी संजय पाण्डेय ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जाम स्थल पर लोगों को समझा बुझाकर शांत करने के प्रयास में जुट गए. मृतक के परिजनों ने जहर खिलाकर हत्या की आशंका व्यक्त की है. एएसपी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरे को खंगला जा रहा है. टीवीएस एजेंसी के पास मृतक की बाइक व मोबाइल बरामद हुआ है. दो संदिग्ध को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आवेदन मिलते ही अग्रतर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version