बारहपत्थर मोहल्ले में एक अज्ञात युवक का शव बरामद, सनसनी

नगर थाना क्षेत्र के बारहपत्थर मुहल्ला वार्ड 34 स्थित चौड़ी में एक आवासीय परिसर की चारदीवारी के पीछे सोमवार सुबह लावारिस अवस्था में एक अज्ञात युवक का शव मिला. इलाके में सनसनी फैल गई.

By Prabhat Khabar Print | June 25, 2024 12:19 AM

समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के बारहपत्थर मुहल्ला वार्ड 34 स्थित चौड़ी में एक आवासीय परिसर की चारदीवारी के पीछे सोमवार सुबह लावारिस अवस्था में एक अज्ञात युवक का शव मिला. इलाके में सनसनी फैल गई. सुबह घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित थी. सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. घटनास्थल पर दर्जनों नशीली दवाओं के शीशियां, इंजेक्शन, सिगरेट का खाली पैकेट, सलाई, पानी का खाली बोतल जमीन पर पड़ी थी. स्थानीय पुलिस व आसपास के लोगों ने मादक पदार्थ के ओवरडोज से युवक के मौत की आशंका व्यक्त की है. मृतक की उम्र 25 से 30 वर्ष बताई गई है. उसके शरीर पर मटमैले रंग का हाफ पैंट, आसमानी, लाल और मटमैले रंग के टी शर्ट और हवाई चप्पल है. अपर थानाध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर जांच के लिए एफएसएल की टीम बुलाई गई है. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हुई है. सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में शव को सुरक्षित पहचान के लिए रखा गया है.

बारह पत्थर मुहल्ला में नशेड़ियाें का अड्डा

नगर थाना क्षेत्र के बारह पत्थर मुहल्ला वार्ड 34 में सोमवार सुबह अज्ञात युवक का शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर दर्जनों इंजेक्शन, सिगरेट की खाली पैकेट, पानी की बोतल थी. आसपास के लोगों ने बताया कि मुहल्ला में यत्र तत्र नशेड़ियों का अड्डा है. आसपास दिन-रात नशेड़ी मंडराते रहते हैं. किसी की रोक टोक न होने से बेफिक्र होकर यत्र- तत्र बैठकर नशा सेवक करते हैं. नशेड़ियों को सिगरेट, गांजा और नशे की सुई लेते भी आसपास के लोगों ने देखा है. घटनास्थल पर लोगों ने मादक पदार्थ के ओवरडोज से युवक की मौत की आशंका व्यक्त की है. अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version