रेलवे लाइन पर मिला आसाम के युवक का शव, दुर्घटना में मौत की आशंका
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुधपुरा स्थित रेलवे फाटक संख्या 55 सी के समीप समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेल लाइन पर रविवार सुबह सिर कटा एक युवक का शव बरामद हुआ.
समस्तीपुर . मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुधपुरा स्थित रेलवे फाटक संख्या 55 सी के समीप समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेल लाइन पर रविवार सुबह सिर कटा एक युवक का शव बरामद हुआ. आसपास इलाके में सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित थी. इस दौरान सूचना पर पहुंची स्थानीय रेल पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस मृतक का शव कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. घटना स्थल पर पुलिस को मृतक के पैंट की जेब से एक आधार कार्ड बरामद हुआ है. इसके आधार पर मृतक की शिनाख्त असम के नवगांव जिले के निबू काली निवासी देवन भराली के 19 वर्षीय पुत्र ध्रुव ज्योति के रूप में बताई गई है. पुलिस आधार कार्ड पर अंकित पहचान पर मृतक के परिजनों से संपर्क किया है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के बाद सुरक्षित रखा गया है. जानकारी के अनुसार रविवार सुबह दुधपुरा स्थित कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशन के फाटक संख्या 55 सी के समीप समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल लाइन पर स्थानीय कुछ लोगों ने एक युवक का शव देखा. रेलवे फाटक पर तैनात गेट मैन को इसकी सूचना दी. जिसके बाद कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशन से रेल पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. स्थानीय पुलिस की मदद से शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. पुलिस दुर्घटना व अन्य पहलुओं पर इसकी जांच कर रही है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद ने बताया कि घटनास्थल से प्राप्त साक्ष्य के आधार पर मृतक के परिजनों से संपर्क स्थापित किया गया है. मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के बाद सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा है. परिजनों के अनुसार मृतक ध्रुव ज्योति मुम्बई में मजदूरी करता था. वह ट्रेन से अपने घर लौट रहा था. प्रारंभिक अनुसंधान में मौत का कारण दुर्घटना प्रतीत हो रहा है. आवेदन मिलते ही अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है