उजियारपुर : थाना क्षेत्र के बेलारी गांव से बुधवार की शाम गायब हुई नौ वर्षीय बच्ची दामोदर सहनी की पुत्री शिवानी कुमारी की लाश दो दिन बाद शुक्रवार को लोहागीर गांव से गुजरती जमुआरी नदी स्थित पुल के समीप मिली. इस संबंध में गुरुवार को दामोदर सहनी ने अपनी उक्त पुत्री को किसी के द्वारा बहला फुसलाकर कर अपहरण करने की संभावना व्यक्त करते हुए पुलिस को आवेदन देकर शिकायत की गई थी. शिकायत मिलने पर उजियारपुर पुलिस ने बेलारी से ही एक ऑटो चालक सोनेलाल सहनी के पुत्र प्रमोद सहनी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. इसी क्रम में शुक्रवार को लोहागीर गांव में पुल के समीप एक बच्ची के शव होने की सूचना पुलिस को मिली. सूचना के साथ ही पुलिस टीम लोहागीर पहुंच कर बच्ची के शव को कब्जे में ले लिया. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है