ससुराल में विवाहिता का शव बरामद, पुलिस कर रही जांच
जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के हरपुर बरहेत्ता गांव में बुधवार को 28 वर्षीय एक विवाहिता की ससुराल में संदिग्ध स्थित में मौत हो गई. दोपहर बाद घर के अंदर कमरे में बिछावन पर शव बरामद हुआ.
समस्तीपुर : जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के हरपुर बरहेत्ता गांव में बुधवार को 28 वर्षीय एक विवाहिता की ससुराल में संदिग्ध स्थित में मौत हो गई. दोपहर बाद घर के अंदर कमरे में बिछावन पर शव बरामद हुआ. ससुराल के सभी सदस्य घर से फरार थे. सूचना पर पहुंची स्थानीय ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. मृतका की पहचान हरपुर बरहेत्ता गांव के ही वार्ड दस निवासी सचिन कुमार की पत्नी पिंकी कुमारी के रुप में हुई है. मृतका के पिता और भाई ने स्थानीय पुलिस से घटना की शिकायत की. मृतका के पति और सास, ससुर पर हत्या का आरोप लगाया है. स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मृतका के भाई अमर कुमार ने बताया कि वर्ष 2016 में हरपुर बरहेता गांव के रामभरोस राय के पुत्र सचिन कुमार से उसकी बहन पिंकी कुमारी की हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी हुई. इसमें सचिन को उपहार स्वरूप बाइक, सोने-चांदी के आभूषण और कई कीमती सामान भी प्रदान किया. सचिन ग्रामीण चिकित्सक का काम करते थे. शादी के थोडे दिन बाद ही पति-पत्नी में अनबन हो गई. ससुराल में पति और सास- ससुर पिंकी को प्रताड़ित करने लगे. इस दौरान सचिन ने कई बार पिंकी को मारपीट भी की. जिसकी शिकायत पिंकी ने अपने पिता से की थी. लेकिन, पति-पत्नी काे समझाकर मामले को शांत करा दिया गया. घरेलू कलह के चलते पिंकी अक्सर अपने मायके में ही रहती थी. उसके आठ साल का एक पुत्र भी है. बीते तीन माह पूर्व पति पत्नी में सुलह समझौते के बाद पिंकी अपने ससुराल गई. बुधवार सुबह दस बजे ससुराल में पिंकी के ससुर रामभरोस राय ने मोबाइल पर फोन किया और बताया कि पिंकी ससुराल में झगड़ रही है. जिसके बाद पिंकी के पिता रामनरेश राय उसके ससुराल की ओर निकल पड़े. करीब दस मिनट बाद फिर रामभरोस राय ने फोन किया और बताया कि पिंकी ने खुदकुशी कर ली है. घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा कि कमरे में बिछावन पर पिंकी का शव पड़ा था. पति और सास ससुर घर छोड़कर फरार थे. स्थानीय पुलिस को तत्काल घटना की सूचना दी. मृतक के गले पर हल्के जख्म पर चेहरे पर नोंच-खसोट के निशान थे. मृतका के पिता और भाई ने बिजली के करंट लगाकर हत्या की आशंका व्यक्त की है. स्थानीय पुलिस ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. आवेदन मिलते ही आगे कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल, मामले की छानबीन जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है