कल्याणपुर . पिछले पांच दिनों से लापता बुजुर्ग का शव बूढ़ी गंडक नदी में गोपालपुर मुखिया राजेश कुमार के घर के सामने से रविवार को बरामद हुआ है. शव को कल्याणपुर पुलिस ने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए समस्तीपुर भेज दिया है. उसकी पहचान कल्याणपुर थाना के लदौड़ा गांव निवासी स्व. मुखलाल कुंवर के पुत्र राजदेव कुंवर (60) के रूप में की गई है. परिजनों का बताना है कि बीते बुधवार को अचानक दिन के दो बजे के आसपास घर से राजदेव निकले थे. जिसको लेकर लोग कयास लगा रहे थे कि शायद शौच के लिए नदी की ओर गये होंगे. पैर फिसल गया होगा. जिसके कारण डूबने की आशंका पहले से थी. इसको लेकर एसडीआरएफ की टीम शनिवार को नदी में खोज भी की थी. लेकिन शनिवार को एसडीआरएफ की टीम को खाली हाथ ही लौटना पड़ा था. अचानक रविवार को सबेरे मछली पकड़ने के लिए गये मछुआरों को लकड़ी में फंसा हुआ शव दिखाई दिया. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना कल्याणपुर पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रतर कार्रवाई करने में जुटी हुई है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा का बताना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है