लापता युवक का वाया नदी में उपलाता मिला शव
थाना क्षेत्र की बाजिदपुर पंचायत स्थित वाया नदी में गुरुवार की शाम एक युवक का उपलाता हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई.
विद्यापतिनगर/मोहिउद्दीनगर : थाना क्षेत्र की बाजिदपुर पंचायत स्थित वाया नदी में गुरुवार की शाम एक युवक का उपलाता हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई. उसकी पहचान मोहिउद्दीननगर थाने के बोचहा गांव के अरविंद कुमार राय के पुत्र उत्कर्ष कुमार उर्फ भोला (25) के रूप में की गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जाता है कि उत्कर्ष घर से चार दिनों से गायब था. उसकी मानसिक स्थिति इन दिनों ठीक नहीं थी. युवक की खोजबीन के बाद गुमशुदगी को लेकर उसके पिता ने मोहिउद्दीननगर थाने में सनहा दर्ज कराया था. स्थानीय लोगों ने बताया कि बोचहा व बाजिदपुर पंचायत के सीमावर्ती क्षेत्र के वाया नदी तट पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ अर्पण के लिए छठ व्रती गये हुए थे. जहां नदी में एक उपलाता हुआ शव देखा. जब लोगों ने शव को बाहर निकाला, तो युवक की पहचान उत्कर्ष के रूप में की गई. सूचना मिलते ही निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष अभिजीत कुमार सिंह सोनू सिंह सहित दर्जनों गांव के लोग नदी घाट पहुंचे. जहां विद्यापतिनगर थानाध्यक्ष फिरोज आलम व मोहिउद्दीननगर के एसआई अजय कुमार ने कानूनी प्रक्रिया पूर्ण की. इधर, शुक्रवार को जनसुराज के प्रांतीय नेता राजकपूर सिंह ने मृतक के परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली. शोक संतप्त परिजनों को ढांढ़स बंधाया.
जीवछ नदी में स्नान करने गये युवक की डूबने से मौत
सिंघिया : थाना क्षेत्र के बेला गांव में घाट सजाने गये युवक की स्नान करने के क्रम में मौत हो गई. बेला गांव के गोविंद पंडित के 12 वर्षीय पुत्र बादल पंडित गुरुवार को घाट सजाने के लिए जीवछ नदी के तट पर गया था. घाट सजाकर स्नान करने के क्रम में गहरी खाई में पैर फिसल जाने से उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है