स्कूल की खिड़की में फंदे से लटका मिला छात्र का शव
रोसड़ा थाना क्षेत्र के ढट्ठा गांव स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के एक खिड़की में फंदे से दसवीं कक्षा के छात्र का शव लटका मिला. छात्र की पहचान गांव के ही वार्ड नंबर 8 निवासी शंभू महतो के पुत्र अमूल कुमार (15) के रूप में की गई.
रोसड़ा. थाना क्षेत्र के ढट्ठा गांव स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के एक खिड़की में फंदे से दसवीं कक्षा के छात्र का शव लटका मिला. छात्र की पहचान गांव के ही वार्ड नंबर 8 निवासी शंभू महतो के पुत्र अमूल कुमार (15) के रूप में की गई. सूचना पर पहुंचे ग्रामीण एवं परिवार के लोगों का दिल दहल गया. देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुट गए. लोगों ने पुलिस को भी अहले सुबह ही सूचना दी. परंतु करीब चार घंटे बाद 9:30 बजे पहुंचे थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. लोग पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे. लोग हत्या की बात करते हुए अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी करने एवं वरीय पुलिस पदाधिकारी के घटनास्थल पर आने की बात पर अड़े थे. काफी समझाने बुझाने एवं गणमान्य लोगों के बीच बचाव के बाद लोग पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी हुए. इधर, रोसड़ा भीरहा पथ के जाम रहने के कारण सड़क के दोनों ओर दर्जनों वाहनों की कतारें लग गई. मृतक के शव को पोस्टमार्टम में ले जाने के बाद आवागमन सामान्य हो सका. परिजनों के अनुसार, गांव के ही कुछ लड़कों का घटना में शामिल रहने की बात कही जा रही थी. मृतक की मां भी पुत्र की हत्या में दो-तीन लड़कों का नाम बोल रही थी. जानकारी के अनुसार, गांव की कुछ महिलाएं स्कूल के बगल के एक मंदिर में पूजा करने आई थी. इसी क्रम में सड़क से सटे स्कूल के बाहरी खिड़की पर फंदे से लटके हुए शव को देखा. महिलाओं ने शोर मचाया. सूचना पर स्कूल के नाइट गार्ड सगुण रजक समेत काफी संख्या में लोग पहुंचे. लोग मृतक को फंदे से उतारकर सड़क पर ले आये. उसके बाद बांस बल्ला लगाकर सड़क को जाम कर दिया. इस घटना से लोग काफी आक्रोशित थे. बताया जाता है कि छात्र अमूल कुमार इस बार नौवीं कक्षा की परीक्षा पास कर दसवीं कक्षा में प्रवेश लिया था. गांव के ही कुछ गलत लड़कों के साथ उसकी दोस्ती थी. रोती बिलखती छात्र की मां इंदु देवी ने बताया कि रात्रि करीब 8:00 बजे खाना खाकर अमूल घर से निकला था. रात भर वापस नहीं आया. सुबह में उन्हें जानकारी मिली कि स्कूल की खिड़की पर उसके पुत्र का शव फंदे से लटका हुआ है. उन्होंने पुत्र की हत्या अपराधियों द्वारा कर शव को खिड़की से लटका देने की आशंका जतायी. छात्र के पिता शंभू महतो बाहर रहकर मजदूरी करते हैं. जिन्हें घटना की सूचना दी गई. इधर, जाम स्थल पर आक्रोशित लोग इस हत्या में शामिल अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने एवं उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. मौके पर पुलिस पदाधिकारी एवं सीओ के अलावा मुखिया ओमप्रकाश महतो, पूर्व मुखिया राधे कृष्णा महतो, चंद्र भूषण राय, कृष्ण कुमार राय, टिंकू राय, चंद्रभूषण राय, वैभव रंजन आदि उपस्थित थे.