रोसड़ा के बाघोपुर में किशोर का फंदे से लटका मिला शव

थाना क्षेत्र के बाघोपुर गांव के एक घर में फंदे से लटकता हुआ 17 वर्षीय किशोर का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 11:38 PM
an image

रोसड़ा : थाना क्षेत्र के बाघोपुर गांव के एक घर में फंदे से लटकता हुआ 17 वर्षीय किशोर का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, समस्तीपुर भेज दिया. मृतक बाघोपुर गांव निवासी दिलीप सहनी का 17 वर्षीय पुत्र अंगज कुमार बताया गया है. घटना की खबर सुनते ही आसपास के लोग जमा हो गये. घटना के संबंध में स्थानीय लोग बताते हैं कि अंगज का घर गांव के अंतिम छोर पर है. जहां परिवार के अलावा बहुत कम लोग जाते हैं. सरपंच मिथिलेश सहनी ने बताया कि अंगज कुमार नया साल मनाने घर आया था. इससे पूर्व वह अपनी बहन के घर हसनपुर के सकरपुरा गांव में था. इससे भी पूर्व वह अपनी मौसी के घर नयानगर में एक माह तक रहा था. बताया कि किशोर की मां का आठ वर्ष पूर्व निधन हो चुका है. पिता भी झारखंड में रहकर मछुआरे का काम करता है. मां के निधन के बाद मृतक कभी अपनी बहन के पास तो कभी ननिहाल में रहा करता था. बताया कि विगत 31 दिसंबर को वह अपने गांव बाघोपुर आया था. घर पर अकेले था. बगल के घर में उसके चाचा-चाची रहते हैं. लोगों ने एक जनवरी को गांव में उसे देखा था. उसके बाद से वह नजर नहीं आया था. बताया कि जब उसकी बहन ने किसी को फोन कर अपने भाई के बाघोपुर पहुंचने के बारे में पूछा. तब जाकर किसी ने उसके घर की खिड़की से झांक कर देखा तो लोग स्तब्ध रह गये. वह घर में फंदे से लटका था. इसके बाद सूचना पर पहुंचे थाने की पुलिस ने अंगज के शव को कब्जे में लिया. इस संबंध में पुनि सह थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने बताया कि परिजनों की ओर से अब तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना से संबंधित जानकारी मिल पायेगी. वैसे परिजनों से जानकारी लेने की कोशिश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version