Samastipur News: Crime News: dead body of teenager found रोसड़ा के पांचूपुर आइसक्रीम फैक्ट्री में ठेला वेंडर किशोर की मिली लाश, हत्या की आशंका
dead body of teenager found आइसक्रीम फैक्ट्री में शनिवार की सुबह एक 15 वर्षीय किशोर की लाश मिलने से सनसनी फैल गई
Samastipur News: Crime News: dead body of teenager found लोगों ने मृतक के लाश को सड़क पर रखकर एसएच 88 के घटनास्थल के निकट सड़क को जाम कर दिया. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर सैकड़ों छोटी बड़ी वाहनों की कतारें लग गई. लोग मृतक किशोर की हत्या कर देने का आरोप लग रहे थे.
Samastipur News: Crime News:रोसड़ा : रोसड़ा के पांचूपुर स्थित एक आइसक्रीम फैक्ट्री में शनिवार की सुबह एक 15 वर्षीय किशोर की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक किशोर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी स्व बिजली राम का पुत्र पप्पू कुमार 15 बताया जाता है. वह ठेला पर आइसक्रीम बेचने का काम करता था. फैक्ट्री मालिक स्व रामबली महतो के पुत्र नीतीश कुमार ने अहले सुबह मृतक के परिवार वालों को सूचना दी. सूचना पर पहुंचे परिवार वालों ने मृतक के लाश को देख स्तब्ध रह गए. उसके एक हाथ एवं उंगली में खरोंच का निशान था. उसके एक पैर मुड़े हुए थे. फिर सूचना पर पहुंची पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी. परंतु धीरे-धीरे परिवार वालों एवं आसपास के लोगों का गुस्सा बढ़ते गया .लोगों ने मृतक के लाश को सड़क पर रखकर एसएच 88 के घटनास्थल के निकट सड़क को जाम कर दिया. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर सैकड़ों छोटी बड़ी वाहनों की कतारें लग गई. लोग मृतक किशोर की हत्या कर देने का आरोप लग रहे थे.Samastipur News: Crime News: dead body of teenager foundआक्रोशित फैक्ट्री मालिक एवं अन्य दोषियों को गिरफ्तार करने की बात पर अड़े थे.
आक्रोशित फैक्ट्री मालिक एवं अन्य दोषियों को गिरफ्तार करने की बात पर अड़े थे. अंत में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. तब जाकर लोग शांत हुए. पुलिस ने मृतक के लाश को कब्जे में लेकर चार घंटे बाद पोस्टमार्टम में भेजा. इधर घटना की स्थलीय जांच के लिए एफएसएल टीम भी पहुंच चुकी थी. मृतक की मां घूरनी देवी एवं काफी संख्या में महिला एवं पुरुषों ने किशोर की मौत से आहत थे. महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल था. लोग उसे ढांढस दिला रहे थे.
Samastipur News: Crime News: dead body of teenager found
आइसक्रीम लेकर ठेला के माध्यम से घूम-घूम कर बेचता था.जानकारी के अनुसार पप्पू कुमार काफी दिनों से इस आइसक्रीम फैक्ट्री से आइसक्रीम लेकर ठेला के माध्यम से घूम-घूम कर बेचता था. रात्रि करीब 9:00 बजे वह अपने घर से निकला था. शनिवार की सुबह करीब 8:00 बजे फैक्ट्री के लोगों ने मृतक के परिवार वालों को उसके बीमार रहने की सूचना दी. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे मृत अवस्था में पाया. लोगों ने बताया कि रात्रि में चार कर्मी फैक्ट्री में सोए हुए थे. जिसमें मृतक भी सोया था. मकान मालिक भी ऊपरी तल पर सोए हुए थे. रात्रि में किस समय घटना घटी यह जानकारी सामने नहीं आ सकी है.Samastipur News: Crime News: dead body of teenager found कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
बताया जा रहा है कि जिस समय मृतक फैक्ट्री में सो रहे थे.उस समय तक ही सीसीटीवी फुटेज है.उसके बाद सीसीटीवी बंद बताया जा रहा है.जिस कारण लोगों का शंका बढ़ता जा रहा है.परिवार वाले इस घटना को जानबूझकर हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे हैं. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के सही कारण का पता चलेगा. परिवार वालों द्वारा आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है