विभूतिपुर में जनेरा खेत से अर्थी पर बंधी विवाहिता की लाश बरामद
थाना क्षेत्र के विभूतिपुर पूरब पंचायत के खैराज गांव के जनेरा खेत से अर्थी पर बंधी विवाहिता की लाश मिली है. मृतका की पहचान खदियाही वार्ड 7 निवासी रौशन दास की 23 वर्षीय पत्नी व साख मोहन झहुरा वार्ड 17 के वार्ड पंच दिलीप दास की पुत्री रिंकी कुमारी के रूप में की गई है.
विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के विभूतिपुर पूरब पंचायत के खैराज गांव के जनेरा खेत से अर्थी पर बंधी विवाहिता की लाश मिली है. मृतका की पहचान खदियाही वार्ड 7 निवासी रौशन दास की 23 वर्षीय पत्नी व साख मोहन झहुरा वार्ड 17 के वार्ड पंच दिलीप दास की पुत्री रिंकी कुमारी के रूप में की गई है. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया. घटना के संबंध में मृतका के पिता वार्ड पंच दिलीप दास ने बताया कि शाम में उसका पुत्र राहुल कुमार को मृतका के पति रोशन दास ने रिंकी की मौत होने की जानकारी दी. इसके बाद पर जब उसके घर पहुंचा तो लाश नहीं देखकर इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस और मायके वालों ने लाश की खोजबीन शुरू कर दी. लेकिन कोई पता नहीं चला. इसी बीच ससुराल वालों के पक्ष से एक व्यक्ति को पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ के बाद उसके ठिकानों पर विभूतिपुर पूरब पंचायत के खैराज गांव में बांध से करीब एक किलोमीटर पश्चिम जनेरा खेत में अर्थी पर बंधी विवाहिता की लाश मिली. उसके गले पर फंदे का निशान था. इससे आत्महत्या की आशंकाएं जतायी जा रही थी. उसके दो पुत्री शिवानी एवं सृष्टि है. बताया जाता है कि पति-पत्नी के बीच पूर्व से विवाद चल रहा था. थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनों को सौंप दिया गया है. आवेदन नहीं मिला है. हत्या या आत्महत्या का पता लगाया जा रहा है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है