रेलवे जंक्शन के पास सुनसान जगह पर पेड़ में फंदे से झूलता मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
रेलवे कॉलोनी में सुनसान जगह पर जंगल में रविवार सुबह पेड़ में फंदे से झूलता एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 14, 2024 10:57 PM
समस्तीपुर.
स्थानीय समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक व आरक्षण काउंटर की चहारदीवारी के पीछे रेलवे कॉलोनी में सुनसान जगह पर जंगल में रविवार सुबह पेड़ में फंदे से झूलता एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ. इससे आसपास सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित थी. सूचना पर पहुंची नगर थाना और रेल पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. जांच के लिए घटनास्थल पर एफएसएल की टीम बुलाई गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की उम्र पच्चीस से तीस वर्ष बताई गई है. शरीर में काला, नारंगी और मटमैले रंग का हाफ टीशर्ट और पैंट है. रेल पुलिस के वरीय अधिकारी राजकिशोर सिंह ने बताया कि हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर मामले जांच की जा रही है. मृतक की शिनाख्त के लिए आसपास के पुलिस थाना में उसकी की तस्वीर भेजी गई है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम में 72 घंटे तक शव सुरक्षित रखा जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों का पता चलेगा.
हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच, शव की शिनाख्त नहीं :
रविवार सुबह समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक और आरक्षण काउंटर के पीछे जंगल में एक पेड़ में फंदे से लटका एक युवक का शव देखा. आसपास के लोगों ने स्थानीय पुलिस को तत्काल घटना की जानकारी दी. घटनास्थल पर दक्षिण दिशा में रेलवे प्लेटफार्म संख्या एक की चहारदीवारी दूसरी ओर पूरब दिशा में आरक्षण काउंटर की चहारदीवारी और उत्तर दिशा में दुकान और चहारदीवारी है. आने जाने का एक संकीर्ण मार्ग है. जो स्टेशन रोड से निकलकर घटनास्थल की ओर जाता है. आसपास जंगल और कचरा है. सुनसान जगह होने के चलते दिनरात नशेड़ियों का अड्डा रहता है. घटनास्थल पर मृतक के गले में एक रस्सी बंधी थी, रस्सी का दूसरा छोड़ पेड़ से बंधा था. शव का पैर जमीन से सटा था. देखने से ऐसा प्रतित होता है कि किसी ने युवक की हत्या कर शव पेड़ से लटका दिया हाे. आसपास के लोग हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं. शव की शिनाख्त नहीं हुई.