11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

samastipur news पीएनटी कालोनी में लावारिस स्थिति में युवक का शव बरामद, नशे के ओवरडोज से मौत की आशंका, जानिए…….. घटना की पूरी हकीकत

नगर थानाक्षेत्र के मगरदही मोहल्ला पीएनटी कालोनी वार्ड 37 स्थित हनुमान मंदिर के पीछे रविवार दोपहर बाद लावारिस अवस्था में एक युवक का शव बरामद हुआ.

समस्तीपुर: नगर थानाक्षेत्र के मगरदही मोहल्ला पीएनटी कालोनी वार्ड 37 स्थित हनुमान मंदिर के पीछे रविवार दोपहर बाद लावारिस अवस्था में एक युवक का शव बरामद हुआ. इलाके में सनसनी फैल गई. घटनास्थल के आसपास लोगों की भीड़ एकत्र थी. सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. मृतक के परिजनों ने घटनास्थल पर आकर स्थानीय पुलिस के समक्ष शव की शिनाख्त की. मृतक की पहचान थानाक्षेत्र के मगरदही मोहल्ला निवासी सिघेंश्वर साह के 28 वर्षीय पुत्र विक्की के रूप में बताई गई है. घटनास्थल से पुलिस को नशे का इंजेक्शन बरामद हुआ है. पुलिस मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. मृतक के परिजनों ने नशा देकर हत्या की आशंका जताई है. नगर थानाक्षेत्र के मगरदही मोहल्ला निवासी सिघेंश्वर साह के 28 वर्षीय पुत्र विक्की चेन्नई में रहकर मजदूरी करता था. मृतक के बडे भाई रांकी ने बताया कि पिछले 15 अगस्त को विक्की चेन्नई से अपने घर आया था. पिछले कई दिनों से पीएनटी कालोनी में बहनोई रवि साह के घर ठहरा था. रविवार सुबह बहनोई और परिवार के अन्य लोग कांवर यात्रा पर निकल गए. विक्की घर में अकेला था. दोपहर करीब ग्यारह बजे मुहल्ला के तीन युवक विक्की को घर से बुलाकर ले गए. दोपहर बाद पीएनटी कालोनी स्थित हनुमान मंदिर के पीछे शव बरामद हुआ. घटनास्थल से मृतक के मोबाइल व पर्स गायब है. वहीं घटनास्थल के समीप आसपास के लोगों ने बताया कि मुहल्ले में दिनभर नशेड़ियों का अड्डा रहता है. प्रथम दृष्टया नशे के ओवरडोज से मौत की आशंका व्यक्त की गई है. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि घटनास्थल से एक इंजेक्शन बरामद हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों का पता चलेगा. आवेदन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की हुई मौत

शाहपुर पटोरी : शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर एक अज्ञात युवक की मौत हो गई. रविवार की सुबह उक्त अज्ञात युवक रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर खड़ा था, जैसे ही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन शाहपुर पटोरी स्टेशन क्रॉस करने लगी, उक्त युवक ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना की सूचना पर जीआरपी बछवारा के पुलिसकर्मियों द्वारा उक्त युवक का पहचान कराने का प्रयास किया गया, लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी युवक का पहचान नहीं हो सकी. जीआरपी बछवारा ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक अर्ध विक्षिप्त दिख रहा था और उसकी उम्र 26 वर्ष बताई जा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें