समस्तीपुर.खानपुर थाना क्षेत्र की कानू विशनपुर पंचायत के भूतनाथ चौक के समीप मकई खेत में बुधवार अहले सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ. इससे इलाके सनसनी फैल गई. घटनास्थल के पास काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. मृतक की शिनाख्त थानाक्षेत्र के खैरी खराज गांव के जागेश्वर महतो के 20 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार के रुप में हुई है. पुलिस मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. घटनास्थल पर मृतक के मुंह और नाक से झाग निकल रहे थे. जहर खिलाकर हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार सुबह खेत जा रहे लोगों ने मकई खेत में एक युवक का शव देखा. स्थानीय पुलिस को तत्काल घटना की जानकारी दी. मृतक अमरजीत कुमार अविवाहित था. उसके मा पिता की पहले की मौत हो चुकी है. वह घर पर अकेले रहता था. स्थानीय पुलिस द्वारा करीबी रिश्तेदारों को घटना की जानकारी दी गई है. थानाध्यक्ष मो फहीम ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. प्रथम दृष्टया शव देखने से ऐसा प्रतित होता है कि जहर खाने से मौत हो हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों का पता चलेगा. आवेदन मिलते ही आगे कार्रवाई की जाएगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
मकई खेत में मिला युवक का शव, जहर खिलाकर हत्या की आशंका
मकई खेत में बुधवार अहले सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement