समस्तीपुर. नगर थाना क्षेत्र के बारह पत्थर मोहल्ला के वार्ड 38 स्थित एक खंडहरनुमा मकान से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया. मृतक की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के पतैली के सनातन राम के पुत्र 23 वर्षीय राहुल गांधी उर्फ गांधी के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस क्रम में पुलिस को घटनास्थल के पास से दवा की खाली शीशी, सिरिंज एवं जला हुआ सिगरेट आदि बरामद किया. पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. इस संबंध में मृतक के पिता सनातन राम में नगर थाना में आवेदन देकर कहा है कि वह बहादुरपुर में एक किराये के मकान में अपने पुत्र राहुल कुमार गांधी के साथ रहते थे. उनका पुत्र राहुल कुमार गांधी पूर्व से ही नशा करता था और दिन भर नशे में रहता था. उन्होंने उसके नशे की लत को छुड़वाने के लिए उसका इलाज भी करवाया था. लेकिन, उसने नशा नहीं छोड़ा. उन्हें 31 दिसंबर की दोपहर सूचना मिली कि उनका पुत्र बारह पत्थर स्थित एक अर्धनिर्मित मकान में मृत पड़ा हुआ है. उन्होंने अपने आवेदन में अत्यधिक नशे के कारण पुत्र की मौत होने की आशंका जतायी है. वहीं, इस संबंध में एएसपी सह सदर एसडीपीओ-1 संजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि घटनास्थल की जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया जा रहा है. पुलिस व एफएसएल की टीम के द्वारा वैज्ञानिक तरीकों से अनुसंधान किया जा रहा है. पुलिस तथ्यों पर विश्लेषण कर विधि-सम्मत व अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है