15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञात वाहन की ठोकर से की मौत, मचा कोहराम

जिले के सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में मंगलवार की रात एक संवेदक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

समस्तीपुर. जिले के सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में मंगलवार की रात एक संवेदक की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बारे में बताया जाता है कि विनय कुमार उर्फ सक्सेना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आदर्श नगर मोहल्ले के रहनेवाले हैं, जो पेशे से ठेकेदार हैं. महिला कॉलेज में कार्यरत अपनी पत्नी सोनी कुमारी को कॉलेज से लाने जा रहे थे. इसी बीच अज्ञात वाहन की ठोकर लगने के बाद गिर कर बेहोश होकर गिर गए. आसपास के लोगों को सूचना मिलने के बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां ड्यूटी में तैनात डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों और मोहल्ले में कोहराम मच गया. परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल हो गया. मोहल्ले में मातम का माहौल बना हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल की उपाधीक्षक डॉक्टर नागमणि राज ने पहुंचकर परिजनों से बात की. परिजनों ने कहा कि लाश का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. इसकी सूचना मुफस्सिल थाने की पुलिस को दी गई है. पुलिस ने मृतक परिजन के बेटे शिवांश कुमार से फर्दबयान लेकर पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. लाश को इमरजेंसी कक्ष के ड्रेसिंग रूम में कई घंटे से रखा गया है. डीएम- एसपी के आदेश मिलने के बाद लाश का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंपा गया. अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

अधिवक्ता सह वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र झा के निधन पर जिले के पत्रकारों में शोक की लहर

समस्तीपुर. जिले के अधिवक्ता सह वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र झा 66 वर्ष के निधन पर जिले के पत्रकारों में शोक की लहर छा गई. बताया जाता है कि शहर के ताजपुर रोड स्थित उनके आवास पर मंगलवार को निधन हो गया. वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. जिनका इलाज भी चल रहा था. अचानक उनकी मौत की सूचना के बाद जिले के वरिष्ठ पत्रकारों ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया. इंडियन जर्नलिस्ट संगठन समस्तीपुर इकाई के जिला अध्यक्ष राजकुमार राय ने कहा कि उनकी कमी को कभी पूरी नहीं की जा सकती है. उनका कार्य हमेशा सराहनीय रहा है. समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता के साथ-साथ पत्रकारिता भी करते थे. संगठन के जिला उपाध्यक्ष ज्योति कुमार सिंह उर्फ बालाजी ने कहा कि पत्रकारों के किसी भी मुसीबत में आने के बाद हमेशा मदद करते थे. मौके पर मुकेश कुमार, संजीव नेपूरी, अविनाश कुमार, मंटुन कुमार ,सुनील कुमार संजीव तरुण, अंकुर कुमार, प्रमोद कुमार, केशव कुमार, मनीष कुमार, अभिनव कुमार, अशोक कुमार झा उर्फ बाबू साहब, उषित चंद्र चंद्रलाल, गिरिजा नंदन शर्मा, तनवीर आलम तन्हा ,फिरोज आलम उर्फ झुन्नू बाबा सहित कई पत्रकार उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें