वाहन की ठोकर से नमाज अदा कर घर जा रहे शिक्षक की मौत
थाना क्षेत्र के सातनपुर मुस्लिम टोला स्थित मस्जिद के समीप शुक्रवार को नमाज अदा करने के बाद घर जा रहे एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से मौत हो गई.
उजियारपुर : थाना क्षेत्र के सातनपुर मुस्लिम टोला स्थित मस्जिद के समीप शुक्रवार को नमाज अदा करने के बाद घर जा रहे एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से मौत हो गई. मृतक की पहचान सातनपुर निवासी शिक्षक मुफ्ती अब्दुल कुद्दुस अंसारी (52) के रूप में की गई है. जबकि घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी की पहचान नहीं हो पायी है. उसका इलाज स्थानीय निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. सूचना मिलते ही उजियारपुर थाना से एसआई अर्जुन प्रसाद सिंह ने घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है. बताया गया है कि मृतक दलसिंहसराय प्रखंड के बनघारा स्थित प्लस टू स्कूल में शिक्षक थे. वे शुक्रवार को विद्यालय से लौटने के बाद अपने गांव के मस्जिद में नमाज पढ़ने गये थे. इसी दौरान नमाज के बाद वे सातनपुर-सलेमपुर सड़क से होकर घर लौट रहे थे. इसी बीच सड़क से एक तेज रफ्तार से गुजर रही चारपहिया वाहन की चपेट में आ गये. ठोकर इतना जोरदार था कि वे तत्क्षण दम तोड़ दिये. इस सड़क हादसे में शिक्षक की मौत पर स्थानीय भाजपा नेता रुमान अहमद साबरी, सरपंच अनिल कुमार राय, मकसूद आलम अंसारी, मो. मारूफ अंसारी आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है