सड़क हादसे में इलाजरत जख्मी छात्र की मौत

थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बस्ती में सड़क हादसे में इलाजरत छात्र की मौत सोमवार की देर रात हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 11:08 PM

मोहिउद्दीननगर: थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बस्ती में सड़क हादसे में इलाजरत छात्र की मौत सोमवार की देर रात हो गई. उसकी पहचान दीपक ठाकुर के पुत्र लक्ष्मी कुमार के रूप में की गई है. मंगलवार की सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जाता है कि बीते शनिवार को लक्ष्मी अपने साथियों के साथ बाइक से घर से निकला था. अचानक मिश्र टोला के पास उसकी बाइक को सामने से आ रहे बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे लक्ष्मी व दीपांशु गम्भीर रूप से जख्मी हो गया. इस क्रम में अंश को भी चोट लगी. परिजन लक्ष्मी को पटना व दीपांशु को समस्तीपुर में इलाज के लिए ले गये. लक्ष्मी इसी साल मैट्रिक की परीक्षा देने वाला था. इधर, छात्र की मौत के बाद प्रमुख जवाहरलाल राय, पूर्व मुखिया मो. निजाम व भाजपा नेता संजीव कुमार राय ने शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version