16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Death of Naunihal after vaccination: टीका के बाद नौनिहाल की मौत, एएनएम को बनाया बंधक, हंगामा

Death of Naunihal after vaccination

Death of Naunihal after vaccination: मौके पर पहुंची पुलिस ने एएनएम को कराया बंधनमुक्त, छतौना पंचायत के डढिया रामकृष्णपुर में हुई घटना

Death of Naunihal after vaccination: समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छतौना पंचायत के डढ़िया रामकृष्णपुर गांव वार्ड संख्या 15 स्थित आंगनबाडी केन्द्र संख्या 135 पर शुक्रवार को टीकाकरण के बाद घर आकर एक बच्चे की मौत हो गई. मृतक की पहचान गांव के ही सोनू दास के पुत्र एक वर्षीय आशीष कुमार के रूप में बतायी गई है. घटना के बाद मृतक के परिजन व ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. वे सभी आंगनबाड़ी केंन्द्र संख्या 135 पर आकर हंगामा करने लगे. आंनबाड़ी केन्द्र पर बच्चों को टीकाकरण के लिए पहुंचे दो महिला स्वास्थ्य कर्मी (एनएनएम) को बंधक बना लिया. सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे मुफस्सिल थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने आंगनबाड़ी केन्द्र में हंगामा कर रहे ग्रामीणों से वार्ता की. इस क्रम में मृतक के परिजनों ने टीकाकरण में महिला स्वास्थ्य कर्मी (एनएनएम) की लापरवाही का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग की. पुलिस ने स्थानीय जन प्रतिनिधियों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझाबुझा कर शांत कराया और एनएनएम को बंधन मुक्त कराकर हिरासत में ले लिया. पुलिस मृतक बच्चे का शव कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पहुंची. सदर अस्पताल में बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया. चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना में संबंध में मृतक के पिता सोनू दास ने स्थानीय पुलिस को एक आवेदन देकर शिकायत की है. इसमें आंनबाड़ी केन्द्र संख्या 135 में बच्चों को टीकाकरण करने वाले महिला स्वास्थ्यकर्मी एएनएम चंदा कुमारी और शोभा कुमारी को आरोपित किया है.

Death of Naunihal after vaccination:सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

सदर अस्पताल में मृतक के दादी नीलम कुमारी ने बताया कि शुक्रवार को डढ़िया रामकृष्णपुर वार्ड 15 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 135 पर बच्चों को टीकाकरण के लिए बुलाया गया था. दोपहर करीब 12 बजे उसकी पुत्रवधु काजल देवी अपने एक साल के पुत्र आशीष कुमार को लेकर आंगनबाड़ी केन्द्र पर टीकाकरण के पहुंची. जहां महिला स्वास्थ्य कर्मी (एएनएम) चंदा कुमारी और शोभा कुमारी ने आशीष को अलग अलग चार वैक्सिन लगाया. इसके बाद काजल अपने बच्चे को लेकर घर आ गई और बिछावन पर रख दिया और घर के काम काज में व्यस्त हो गई. करीब पांच मिनट बाद नीलम खेत से मवेशी का चारा लेकर घर पहुंची और बच्चे को देखने कमरे में चली गई. उसने देखा कि आशीष बिछावन पर मृत अवस्था में है. थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा. पुलिस ने घटनास्थल से दो महिला स्वास्थ्य कर्मी को बंधन मुक्त कराया है. महिला पुलिस की अभिरक्षा में दोनों स्वास्थ्य कर्मियों से पूछताछ की गई है. आवेदन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

Death of Naunihal after vaccination: बोले अधिकारी

नौनिहाल की मौत की घटना की जानकारी नहीं है. टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग की ओर से होता है. इस मामले में सीएस ही बतायेंगे.

सुनीता, डीपीओ, आइसी डीएसघटना की जानकारी मिली है. एएनएम को पुलिस की मदद से बंधकमुक्त करा लिया गया है. बच्चों का वैक्सीनेशन आंगनबाड़ी केंद्रों पर होता है. बच्चे की मौत के कारणों की जांच करायी जायेगी.

डा. एसके चौधरी, सीएस, समस्तीपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें