मुसरीघरारी के युवक की शीतलपट्टी में मौत
शीतल पट्टी चौक के निकट पहुंचते ही युवक ट्रक की चपेट में आ गया.
सरायरंजन . उदाहाट के युवक का मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शीतल पट्टी चौक पर मंगलवार को ट्रक की ठोकर से मौत हो गई है. मृतक युवक की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के उदाहाट वार्ड 10 निवासी शिवजी महतो के पुत्र रामबाबू महतो (40) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक युवक साइकिल से अपने संबंधी के यहां जा रहे थे, इसी दौरान शीतल पट्टी चौक के निकट पहुंचते ही युवक ट्रक की चपेट में आ गया. जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में कर मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है