उजियारपुर में प्रमुख व उपप्रमुख के अविश्वास प्रस्ताव पर बहस 28 अगस्त को
प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस हेतु अब 28 अगस्त को पंचायत समिति भवन उजियारपुर के सभागार में विशेष बैठक आहूत की गई है.
उजियारपुर : प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस हेतु अब 28 अगस्त को पंचायत समिति भवन उजियारपुर के सभागार में विशेष बैठक आहूत की गई है. इसमें खास बात यह है कि इस चर्चा में 38 सदस्यों में से मात्र 13 सदस्य ही भाग ले पायेंगे. यह निर्णय सीडब्ल्यूजेसी संख्या 2128/24 में 13 अगस्त को पारित हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिया गया है. इस संबंध में डीएम द्वारा बैठक संपन्न करवाने हेतु प्राधिकृत जिला परिवहन पदाधिकारी ने पत्र जारी कर सभी उन्हीं 13 सदस्यों को बैठक में बुलाया है, जो 12 जनवरी को बैठक में उपस्थित हुए थे. इसमें पंस सदस्य रिंकी कुमारी, जीनत प्रवीण, विजय कुमार राय, प्रमिला देवी, मनोज कुमार पासवान, पिंकी कुमारी, अनिता कुमारी, चंदन कुमार,मो .अनवर, गुड़िया देवी, कृष्ण देव राय, सूर्य कुमार व नूतन राय शामिल हैं. इससे पहले उन्होंने सभी 38 सदस्यों को आमंत्रित कर 16 अगस्त को बैठक बुलाई थी. इसी बीच हाईकोर्ट के आदेश पर उस बैठक को रद्द करते हुए पुनः 28 अगस्त को तिथि तय किया है.
प्रमुख के विरुद्ध सदस्यों ने लगाया अविश्वास प्रस्ताव, दिया आवेदन
सिंघिया: प्रखंड के 10 पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लगाने को लेकर आवेदन दिया है. इसके साथ ही प्रखंड प्रमुख की कुर्सी बचाने के लिए विगत एक सप्ताह से चल रहे खींचातानी का दौड़ अंत हुआ. जब सोमवार को प्रखंड के 20 पंचायत समिति सदस्यों में से 10 सदस्य अनिल पासवान, जय प्रकाश पासवान, सिंघेश्वर यादव, रिंकू सिंह, सुधांशु झा, त्रिपुरारी नाथ झा, सीता देवी, रजनी देवी, चंद्ररेखा देवी, रूपा कुमारी एकमत होकर प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीडीओ विवेक रंजन को प्रमुख पर लापरवाही व मनमानी तरीका से कार्य करने का आरोप आवेदन देकर अविश्वास जताया है. इस संदर्भ बीडीओ विवेक रंजन ने बताया की 10 पंचायत समिति सदस्यों द्वारा आवेदन दी गई. आवेदन मिलते ही आगे की करवाई के लिए अग्रेषित किया गया है. वही अविश्वास प्रस्ताव के लिए प्रखंड कार्यालय में आवेदन दर्ज होते ही राजनीतिक गलियारों इस विषय में चर्चा गर्म हो चुका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है