Samastipur News: समाज को संगठित करने व पूर्वजों के मार्गदर्शन पर चलने का निर्णय
Decision to follow the guidance of ancestors
Samastipur News: Decision to follow the guidance of ancestors रोसड़ा : स्थानीय खाटू श्याम शक्तिधाम मंदिर परिसर में प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन रोसड़ा शाखा के तत्वावधान में बैठक की गई. अध्यक्षता महेश कुमार मालू ने की. संगठन के अध्यक्ष युगल किशोर अग्रवाल ने कहा कि समाज को संगठित होकर अपने पूर्वजों के मार्गदर्शन का अनुसरण करना चाहिए. संस्कृति और संस्कारों को अपने बच्चों को सुसंस्कृत करते हुए सेवा का भाव पैदा करने की कोशिश करनी चाहिए. उन्हें विभिन्न कुरीतियों से सावधान करते हुए व्यसनमुक्त जीवन का मार्गदर्शन करना चाहिए. सुशील कनोडिया ने समाज में विभिन्न विवाह एवं अन्य प्रकार के कार्यक्रम में दिखावा व आडंबर से बचने का सुझाव दिया. मनीष सर्राफ ने अधिक से अधिक आजीवन सदस्य बनाने का सुझाव दिया. छह नये आजीवन सदस्य बनाये गये. आगंतुक अतिथियों का स्वागत मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग और चादर देकर किया गया. धन्यवाद सह आभार मानमल गुप्ता द्वारा किया गया.
Samastipur News: Decision to follow the guidance of ancestors: अधिक से अधिक आजीवन सदस्य बनाने का सुझाव दिया.
कार्यक्रम में शाखा के द्वारा किये गये कार्य का लेखा शाखा मंत्री राजेंद्र शर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में प्रादेशिक संयुक्त महामंत्री सुशील कुमार कनोडिया, कोषाध्यक्ष मनीष सर्राफ, प्रमंडलीय उपाध्यक्ष राजेश कुमार खेमका, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नितेश कुमार सर्राफ, मामराज अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष कृष्ण के लखोटिया, दिलीप संथालिया, विजय अग्रवाल, पवन कुमार सिंधी, विनोद कुमार शर्मा, आनन्द बजाज, दीपक गोयल, नथमल जाजोदिया, शम्भू कनोडिया आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है