24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक में मांगों को लेकर समाहरणालय पर प्रदर्शन का निर्णय

भूमि सुधार कर्मचारी संघ की जिला कमेटी की बैठक रत्नेश दास की अध्यक्षता में महासंघ स्थल पर हुई. बैठक में भूमि सुधार कर्मचारी संघ के प्रस्तावित जिला सम्मेलन को सफल बनाने पर विमर्श किया गया.

समस्तीपुर : भूमि सुधार कर्मचारी संघ की जिला कमेटी की बैठक रत्नेश दास की अध्यक्षता में महासंघ स्थल पर हुई. बैठक में भूमि सुधार कर्मचारी संघ के प्रस्तावित जिला सम्मेलन को सफल बनाने पर विमर्श किया गया. स्वागत मंत्री धीरज कुमार सिंह ने कहा कि सभी प्रखंडों में दौरा कार्यक्रम के माध्यम से राजस्व कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत होकर उसके समाधान की जरूरत है. सम्मेलन के लिए चंदा एवं वार्षिक सदस्यता के लिए अभियान चलाने की बात कही. महामंत्री राम कुमार झा और जिला मंत्री महेंद्र पंडित के द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न अंचलों में राजस्व कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए पूर्व में जिलाधिकारी से हुए पत्राचार की बात कही. 30 जुलाई 24 को जिलाधिकारी के समक्ष अपनी मांगों के समर्थन में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन का निर्णय लिया गया. जिसका सभी उपस्थित राजस्व कर्मचारियों ने सर्वसम्मति से अपनी सहमति दी . स्वागत मंत्री ने सर्वसम्मति से भूमिसुधार कर्मचारी संघ की जिला सम्मेलन की तिथि को आगे बढ़ाते हुए 8 सितंबर, 2024 निर्धारित की गयी, इनकी मांगों में स्नातक योग्यताधारी राजस्व कर्मचारियों का लंबित ग्रेड पे 4200 का आदेश पारित करने, नवनियुक्त राजस्व कर्मचारियों का 8 से 10 महीनों का लंबित वेतन भुगतान करने एवं महीने की पहली तारीख को वेतन भुगतान सुनिश्चित करने, नवनियुक्त राजस्व कर्मचारियों को अविलंब सेवा संपुष्टि करने , विभिन्न अंचलों के अंचलाधिकारी के द्वारा राजस्व कर्मचारियों के साथ अमर्यादित व्यवहार बंद करना आदि शामिल है. महासंघ के जिला मंत्री राजीव रंजन ने कहा कि 9 अगस्त को अगस्त करे क्रांति के दिवस के अवसर पर जिला एवं राज्य स्तर पर सरकारी कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए राज्य के सभी जिलाधिकारी के समक्ष महासंघ के बैनर तले राज्यव्यापी प्रदर्शन किया जायेगा. जिला मंत्री द्वारा अनुरोध किया गया कि महासंघ के सभी सदस्य 31 जुलाई तक सदस्यता जमा करना सुनिश्चित करेंगे एवं सभी संगठन जिनका जिला सम्मेलन लंबित है, जल्द से जल्द अपना सम्मेलन करा लें. बैठक को सत्येंद्र प्रसाद उपाध्यक्ष,अमरेश पाठक, निवास कुमार, एमडी फारूक अंसारी, रोबिन ज्योति, सुनील कुमार रंजन, राहुल गोस्वामी, अमित कुमार आदि ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें