अनुपस्थित पदाधिकारी के विरुद्ध डीएम को प्रस्ताव भेजने का निर्णय
प्रखंड पंचायत समिति की बैठक स्थानीय समिति भवन में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख उषा देवी ने की.
रोसड़ा : प्रखंड पंचायत समिति की बैठक स्थानीय समिति भवन में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख उषा देवी ने की. बैठक में कई पदाधिकारी अनुपस्थित थे. ऐसे पदाधिकारी के विरुद्ध डीएम को प्रस्ताव भेजने एवं एक दिन का वेतन रोकने का निर्णय लिया गया. अनुपस्थित पदाधिकारी में पीएचडी, स्वास्थ्य, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, जीविका, सीडीपीओ, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, मनरेगा पीओ एवं पुलिस पदाधिकारी थे. बैठक में राजस्व कर्मचारी के द्वारा बाहरी लोगों का जमावड़ा लगाने का मुद्दा सदस्यों ने उठाया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा अवैध वसूली किये जाने की बात सदन में रखी गई. किसानों को आपूर्ति की जा रही बिजली के लिए गांव में पोल की समुचित व्यवस्था करने का प्रस्ताव दिया गया. प्रखंड प्रमुख को उप समिति का गठन करने के लिए अधिकृत किया गया. इसके अलावा थानाध्यक्ष के कार्य शैली पर सदस्यों ने चर्चा की. मौके पर प्रखंड प्रमुख उषा देवी, बीडीओ राकेश कुमार, सीओ वंदना कुमारी, डीपीआरओ संजय कुमार, मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार, मुखिया बैजनाथ शर्मा, लालटून पासवान, सोनू कुमार, शंभू सिंह, बबीता कुमारी, राजेश पासवान, बुच्ची देवी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है