दिल्ली की दंपत्ती ने बालिका को लिया गोद

दिल्ली की दंपत्ती को दत्तक ग्रहण पूर्व पालन पोषण के लिए अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी, आकाश सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई के द्वारा सौंपा गया. ज्ञात हो कि गोद लेने की संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 10:39 PM

समस्तीपुर : केंद्रीय दत्तक ग्रहण प्राधिकरण के नियमानुसार दत्तक ग्रहण संस्थान ममता शिशु गृह दुधपुरा में आवासित बालिका को दिल्ली की दंपत्ती को दत्तक ग्रहण पूर्व पालन पोषण के लिए अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी, आकाश सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई के द्वारा सौंपा गया. ज्ञात हो कि गोद लेने की संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन है. बच्चा गोद लेने के लिए सीएआरए के वेबसाइट पर पंजीकरण करना होता है. दत्तक-ग्राही माता-पिता ने 2021 में सीएआरए की वेबसाइट पर निबंधन कराया था. सारी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद आज उन्हें बच्चे प्राप्त हुए बच्चे को पाकर माता-पिता अत्यधिक खुश हुए एवं उन्होंने कहा कि मेरा खुद का एक लड़का है. आज एक लड़की को गोद लेकर हमारा परिवार पूर्ण हुआ है. मौके पर बाल संरक्षण पदाधिकारी गोपाल कुमार सिंह, समन्वय अनिपा कुमारी सामाजिक कार्यकर्ता सौरभ तिवारी उपस्थित रहे. सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई ने लोगों से अपील की है कि बच्चा कानूनी प्रक्रिया से ही गोद ले गैर कानूनी तरीके से बच्चा गोद लेना कानूनी जुर्म है और कोई व्यक्ति किसी कारण से अगर बच्चा पालने में सक्षम नहीं है तो बच्चे को यत्र-तत्र नहीं फेंके पालन शिशु संग्रहण केंद्र ममता शिशु गृह में लाकर बच्चों को छोड़ दें छोड़ने वाले की पहचान गोपनीय रखी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version