Delhi Public School, Tajpur समस्तीपुर : दिल्ली पब्लिक स्कूल, ताजपुर के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत स्वच्छता रैली निकाला. इस दौरान आमलोगों को स्वच्छ रहने के लिए साफ-सफाई के लिए प्रेरित किया. रैली को रवाना करने से पूर्व नगर परिषद ताजपुर के ईओ सचिन कुमार ने कहा कि स्वच्छता उस क्षेत्र की पहचान के साथ-साथ लोगों को बेहतर स्वास्थ्य देने में सहायक बनती है. साफ-स्वच्छ परिवेश हमारे जीवन का सुरक्षा कवच है. जहां साफ-सफाई वहां कीटाणु नहीं पनपते हैं. इस दौरान छात्रों व शिक्षकों ने स्वच्छता का महत्व समझा और स्वच्छता को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प लिया. निदेशक मसूद हसन ने कहा कि स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन का मूलमंत्र है.
Delhi Public School, Tajpur वर्तमान परिवेश में स्वस्थ समाज की स्थापना करने के लिए हमें जागरूक होकर स्वच्छता को अपनाना होगा.
जीवन में स्वच्छता का बेहद महत्व है. इसकी जानकारी देने में युवा वर्ग की अहम जिम्मेदारी है. कहा कि स्वच्छता से ही जीवन की सुरक्षा निर्भर है. वर्तमान परिवेश में स्वस्थ समाज की स्थापना करने के लिए हमें जागरूक होकर स्वच्छता को अपनाना होगा. स्वच्छता से ही मन, बुद्धि, विवेक सहित मानव जीवन का स्वास्थ्य ठीक रहेगा. वहीं प्रधानाचार्य प्रीति शर्मा, निर्मला शैलजा, नूतन कुमारी, फुजेल अहमद, प्रशांत कुमार, समी अहमद, नीरज कुमार ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण उत्पन्न चुनौतियों के चलते सार्वजनिक स्वास्थ्य की सुरक्षा करने वाली स्वच्छता प्रणालियों को बनाये रखने के लिये निरंतर अनुकूलन की आवश्यकता होती है. रैली के दौरान बच्चों ने स्वच्छता ही सेवा है के नारे लगाते हुए नुक्कड़ सभाओं का भी आयोजन किया. छोटे बच्चों ने नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से लोगों को गंदगी से मुक्ति पाने और कचरा प्रबंधन पर जागरूक किया. जिसमें उन्होंने “गाड़ी वाला आया, कचरा निकालो ” जैसे संदेशों से लोगों का मन मोह लिया. रैली पूरे ताजपुर क्षेत्र में निकाली गई और स्थानीय लोगों ने बच्चों की इस पहल की सराहना की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है