Delhi Public School Tajpur got the best director award समस्तीपुर : दिल्ली पब्लिक स्कूल ताजपुर के विद्यार्थियों ने ताजपुर नगर परिषद की ओर से आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपनी कलात्मक व सहयोगात्मक छाप छोड़ चर्चा में है. आर्मी डांस और बेटी बचाओ विषयक नाटक जैसे प्रभावशाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की गईं, जिन्हें दर्शकों ने विशेष रूप से सराहा. ””””बेटी बचाओ”””” नाटक ने समाज में जागरूकता फैलाने का काम किया. वहीं आर्मी डांस ने देशभक्ति की भावना को प्रबल किया. दिल्ली पब्लिक स्कूल ताजपुर की ओर से प्रस्तुत ””””बेटी बचाओ”””” नाटक को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया. वही आर्मी डांस ने दूसरा पुरस्कार प्राप्त किया. इसके अलावा मैराथन में अंडर-16 वर्ग में विद्यालय के छात्र सूरज कुमार ने सातवां स्थान हासिल किया. विद्यालय के निदेशक मसूद हसन को भी उनके उत्कृष्ट नेतृत्व के लिए सर्वश्रेष्ठ निदेशक का पुरस्कार दिया गया. निदेशक ने कहा कि कला सीखने को गहन और सजीव बनाती है. इसी कारण यह समस्या समाधान की उच्च क्षमता भी उत्पन्न करती है. यह अनुभव की गई वस्तुओं को एक नया अर्थ, नवीन सत्य देती है और उनमें नए संबंध स्थापित करती है. कला, मानसिक प्रक्रिया को अधिक अन्तःस्थ बनाती है. चूंकि ””””कला”””” दृष्टि से संबंधित है अतः यह सीखने की परिस्थिति के प्रत्येक स्तर को सजीव बनाती है. हमने शैक्षणिक के साथ-साथ कलात्मक वातावरण भी प्रदान किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है