Delhi Public School, Tajpur: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश

Delhi Public School, Tajpur कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 11:18 PM

Delhi Public School, Tajpur:समस्तीपुर : दिल्ली पब्लिक स्कूल, ताजपुर के बच्चों ने नगर परिषद ताजपुर द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी भव्य प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही पायी. निदेशक मसूद हसन ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल, ताजपुर के बच्चों ने विशेष रूप से आर्मी डांस और बेटी बचाओ जैसे शानदार नृत्य और ड्रामा प्रस्तुत करके दर्शकों का दिल जीत लिया. बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ”””” की थीम पर आयोजित किया गया. इसके पीछे उद्देश्य है बेटियों को हर क्षेत्र में बराबर का मौका मिले ताकि वे भी हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकें. नप के ईओ सचिन कुमार ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों का मानसिक विकास होता है तथा समाज के प्रति अपने दायित्वों का बोध होता है, जिससे समाज के साथ ही देश को विकास की गति मिलती है. शिक्षक नदीम खान ने कहा कि बच्चों को उन्नत शिक्षा मिले, बिना शिक्षा के वह कुछ नहीं कर पायेंगे. इसलिए समाज के हर सम्पन्न व्यक्ति को शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आगे आना होगा. तभी इस देश का भविष्य शिक्षित समाज के हाथों में सुरक्षित रहेगा. बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा. इसका लोगों ने खूब आनन्द उठाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version