Durga Puja: शांति समिति की बैठक में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग

Demand for security in peace committee meeting

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 11:20 PM

Durga Puja रोसड़ा : थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता एसडीओ आकाश चौधरी ने की. बैठक में उपस्थित लोगों ने पूजा पंडाल, विसर्जन एवं सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित सुझाव दिये. एसडीओ ने कहा कि पूजा के दौरान किसी तरह की अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. ससमय मूर्ति विसर्जन करने का निर्देश दिया. बड़ी दुर्गा मंदिर में जुटने वाली अप्रत्याशित भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के समुचित व्यवस्था करने का निर्देश डीएसपी को दिया. विसर्जन पथ में विद्युत तार को सुरक्षित करने का निर्देश दिया. वहीं डीएसपी ने पूजा के दौरान अशांति फैलाने वालों एवं उचक्के पर पैनी नजर रखने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया. उन्होंने असामाजिक तत्वों एवं अफवाह फैलाने वालों की सूचना पुलिस को देने का आग्रह किया. मौके पर ईओ उपेंद्र नाथ वर्मा, बीडीओ राकेश कुमार, सीओ वंदना कुमारी, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल, पूर्व मुख्य पार्षद श्यामबाबू सिंह, केके लखोटिया, सलमान सिद्दीकी, रमेश गामी, अनिकेत कुमार, मुखिया प्रवीण कुमार, लालटून पासवान, बैजनाथ शर्मा, अखिलेश सिंह, कपिलदेव सहनी, दिनेश झा, अनीश राज, सुंदरम सूर्यवंशी, अशोक पासवान, सुरेंद्र कुमार सिंह, मुन्ना, बैजनाथ मंडल, जनक महतो, सईद अंसारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version