सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों की पोस्टिंग के लिए 20 जून तक रिक्ति की मांग

सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण जिले नियोजित शिक्षकों की काउंसिलिंग की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. विभाग ने इसके लिए पूर्व तैयारी शुरू कर दी है, ताकि काउंसिलिंग के दौरान किसी तरह की समस्या नहीं हो

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 10:36 PM

समस्तीपुर : सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण जिले नियोजित शिक्षकों की काउंसिलिंग की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. विभाग ने इसके लिए पूर्व तैयारी शुरू कर दी है, ताकि काउंसिलिंग के दौरान किसी तरह की समस्या नहीं हो. सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण शिक्षकों की चरणबद्ध तरीके से काउंसिलिंग होगी. इसके लिए स्थापना डीपीओ ने सभी प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों से विषयवार स्वीकृत बल, कार्यरत बल एवं रिक्त पदों तथा वर्गवार नामांकित छात्र-छात्राओं के बारे में पूरा ब्योरा सभी बीईओ से मांगा है. डीपीओ ने सारा ब्योरा ई-मेल के साथ-साथ हार्ड कॉपी में डीईओ कार्यालय को 20 जून तक उपलब्ध कराने को कहा है. किसी तरह की लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है. बता दें कि सक्षमता परीक्षा में जिले के 9 हजार से अधिक शिक्षक उत्तीर्ण हैं. काउंसिलिंग के बाद ये सभी विशिष्ट शिक्षक बन जायेंगे. इन्हें बहुत सारी सुविधाएं मिलने लगेगी. इन शिक्षकों से सक्षमता परीक्षा का फार्म भरते वक्त ही तीन जिलों के विकल्प लिये गये थे. इन शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा में मिले अंक एवं आरक्षण के आधार पर जिला आवंटित किए जायेंगे. ये शिक्षक विद्यालय आवंटित होने और योगदान की तिथि से विशिष्ट शिक्षक बन जायेंगे और इन्हें राज्यकर्मी का दर्जा भी मिल जायेगा. राज्यकर्मी बनने के बाद सभी सक्षमता पास शिक्षकों को नियमित शिक्षकों की तरह सभी सुविधाएं मिलनी शुरू हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version