पूमरे के पीसीएमई से डीजल शेड के विद्युतीकरण की उठी मांग
लोको शेड में ई सी आर के यू के मण्डल मंत्री केके मिश्रा ने लोको शाखा का स्वयं नेतृत्व करते हुए प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता हाजीपुर को बुके देकर स्वागत किया.
समस्तीपुर : लोको शेड में ई सी आर के यू के मण्डल मंत्री केके मिश्रा ने लोको शाखा का स्वयं नेतृत्व करते हुए प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता हाजीपुर को बुके देकर स्वागत किया. साथ ही लोको शाखा पदाधिकारी के साथ उन्होंने लोको शेड अनुरक्षण कर्मचारियों के समस्याओं के निदान हेतु सौहार्द पूर्ण वातावरण में स्मार पत्र सौंपा. जिसमें मुख्य मांगे लोको शेड को पूर्णतः विद्युत लोको शेड करने को रहा. यूनियन ने महोदय का ध्यान लोको शेड अनुरक्षण कर्मचारियों के सामने भविष्य में आने वाले चुनौतियों से सामना करने के लिए संसाधन से आकृष्ट कराया. जिसके लिए अत्याधुनिक औजार, उपकरण,परिक्षण बेंच मुहैया कराना भी हैं. जिससे लोको शेड समस्तीपुर के साथ साथ रेल एवं देश हित में होगा. इसके अतिरिक्त कर्मचारियों के हेल्पर से तकनीशियन 3 में पदोन्नति समस्या पर भी उनका ध्यान आकृष्ट कराया. उन्होंने यूनियन को आश्वस्त करवाया कि यथाशीघ्र मांग को पूरा कराया जायेगा. मौके पर केंद्रीय संगठन मंत्री मनोज कुमार,लोको शाखा सचिव राज कुमार,सहायक सचिव सुशील कुमार, संयुक्त सचिव राज किशोर, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुमार यादव उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है