9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सियालदह सवारी गाड़ी को पुनः चालू कराने की उठी मांग

स्थानीय लोगों ने बैठक कर अपनी समस्याओं से रेल विभाग के आला अधिकारियों के समक्ष मांग पत्र भेजने का निर्णय लिया गया.

उजियारपुर : स्थानीय बाजार के व्यवसायियों, आसपास के गांव के किसानों, छात्रों सहित आमलोगों को रेलयात्रा में हो रही असुविधाओं को लेकर स्थानीय लोगों ने बैठक कर अपनी समस्याओं से रेल विभाग के आला अधिकारियों के समक्ष मांग पत्र भेजने का निर्णय लिया गया. राष्ट्रीय सदाबहार पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोष कुशवाहा की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में लोगों कहा कि कोरोना काल से बंद मुजफ्फरपुर से सियालदह जाने वाली सियालदह सवारी गाड़ी को पुनः चालू कराने, मौर्य एक्सप्रेस का ठहराव उजियारपुर स्टेशन पर देने, स्टेशन के बाहर और प्लेटफार्म का सौंदर्यीकरण करवाने, मुख्य द्वार का निर्माण तथा चहारदीवारी निर्माण कराने, रेलवे गुमटी संख्या 44 पर ओवरब्रिज निर्माण करवाने आदि मुद्दे पर चर्चा की गई. लोगों ने कहा कि प्रतिदिन यहां के लोग विभिन्न कार्यों से जिला और अनुमंडल बाजार जाते हैं. परंतु कुछ गाड़ियों के ठहराव बंद हो जाने से यात्रा में परेशानी हो रही है. मौके पर योगेन्द्र पोद्दार, मुंशी सहनी, बैद्यनाथ सिंह, अमरदीप कुमार, हीरा, अनिल राय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें