30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइसा के बैठक में नीट परीक्षा रद्द करने की मांग

आइसा प्रखंड संयोजन कमेटी की बैठक 32 नंबर गुमटी स्थित एक निजी कोचिंग में हुई. अध्यक्षता प्रखंड संयोजक उदय कुमार ने की.

दलसिंहसराय : आइसा प्रखंड संयोजन कमेटी की बैठक 32 नंबर गुमटी स्थित एक निजी कोचिंग में हुई. अध्यक्षता प्रखंड संयोजक उदय कुमार ने की. आरबी कॉलेज इकाई अध्यक्ष विट्टू कुमार ने संचालन किया. बैठक में पिछले कार्यों की समीक्षा और आगामी संगठन कार्यभार पर चर्चा करते हुए जुलाई के अंतिम सप्ताह में आइसा राज्य परिषद् का बैठक को सफल बनाने और छात्रों के कैंपस के समस्याओं, शिक्षा और रोजगार तथा हर परीक्षा के पेपर लीक होने के खिलाफ छात्रों को गोलबंद कर आंदोलन चलाने व संगठन की सदस्यता अभियान चला कर संगठन को मजबूत करने का निर्णय लिया गया. बतौर पर्यवेक्षक जिला सचिव सुनील कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान दौर में शिक्षा – रोजगार व पेपर लीक के सवाल पे छात्रों के बीच जनसंपर्क व सदस्यता अभियान चला कर संगठन को धारदार बनाने की ज़रूरत है. वहीं उदय कुमार ने कहा कि मोदी सरकार हर परीक्षा में परीक्षा से पूर्व पेपर लीक हो रहा है. सरकार अपनी जिम्मेवारी से पल्ला झाड़ ले रही है. छात्र हित में सरकार अपने स्तर से परीक्षा प्रक्रिया की संचालन व प्रश्न – पत्र छपाई करने की व्यवस्था व परीक्षा की पारदर्शिता भंग करने वाले दोषियों पर सख्त कार्रवाई करें. ताकि परीक्षा की पारदर्शिता बनी रहे और छात्रों के प्रतिभा का निखार हो सकें. आइसा नेताओं ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट को रद्द कर पुनः पारदर्शी तरीके से परीक्षा आयोजित करने की मांग की.. स्नातक नामांकन में सभी वर्ग के छात्राओं और एससी- एसटी छात्रों को विवि के कंस्टिट्यूएंट और एफ्लिशन माहाविद्यालयों को नि:शुल्क नामांकन की सरकार के आदेश बावजूद भी छात्रों से शुल्क वसूल रही कॉलेज पर कार्रवाई करने का मांग की गयी. वहीं राज्य परिषद् के बैठक को सफल बनाने लिए कॉलेज कैंपसों में जनसंपर्क व सदस्यता अभियान 5 जुलाई से छात्रों के बीच चलाने की बात कही. बैठक में विकास कुमार, मनीष कुमार, सोनू प्रियदर्शी, अखिलेश कुमार, विवेक कुमार शर्मा, श्रवण कुमार, सन्नी कुमार, नीतीश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें