65% आरक्षण को नौंवी सूची में शामिल करने की मांग को लेकर निकाला प्रतिरोध मार्च
बिहार सरकार द्वारा विगत वर्ष आरक्षण की सीमा को 50% से बढ़ा कर 65% कर दिया गया था. कल पटना हाई कोर्ट द्वारा इसे रद्द कर दिया गया.
समस्तीपुर : बिहार सरकार द्वारा विगत वर्ष आरक्षण की सीमा को 50% से बढ़ा कर 65% कर दिया गया था. कल पटना हाई कोर्ट द्वारा इसे रद्द कर दिया गया. जिसके बाद विपक्ष सरकार पर हमलावार है. शुक्रवार को राजव्यापी कार्यक्रम के तहत युवा राजद द्वारा कर्पूरी आश्रम समस्तीपुर स्थित जिला राजद कार्यालय से स्टेडियम गोलम्बर तक प्रतिरोध मार्च निकाल कर इसको नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की. मौके पर एक प्रतिरोध सभा भी आयोजित की गयी. अध्यक्षता युवा राजद के जिला प्रधान महासचिव मो. आफताब आलम विक्की ने की. संचालन युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष मो. राजा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन समस्तीपुर प्रखंड राजद अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने किया. वक्ताओं ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के कार्यकाल में आरक्षण के दायरे को बढ़ाया गया था उस पर जो रोक लगी है जो दुर्भाग्यपूर्ण है. मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, प्रवक्ता संजय नायक, जिला उपाध्यक्ष रामविनोद पासवान, युवा राजद के प्रदेश महासचिव डॉ. सूरज दास, प्रदेश महासचिव विजय कुशवाहा, कार्यालय सचिव रोशन यादव, युवा राजद के जिला प्रधान महासचिव मो. माहताब आलम विक्की , मो. आसिफ इकबाल , समस्तीपुर राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, रजनीश यादव , छात्र राजद के प्रदेश महासचिव मुकेश यादव, युवा प्रखंड अध्यक्ष सरायरंजन मो. राजा , नैयर आजमी कैफ़ी, मजहर आलम , मो. जाहीद , विश्वनाथ गुप्ता, अमित कुमार ठाकुर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है