Loading election data...

बैठक में उठी लेखापाल को ससमय वेतन देने की मांग

बिहार राज्य पंचायती राज लेखा, जिला इकाई के सामान्य परिषद की बैठक महासंघ स्थल पर हुई. बैठक में बताया गया कि जिलाधिकारी से 14 जून, 2024 को प्रतिनिधिमंडल मिलकर वार्ता की थी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 10:43 PM

समस्तीपुर : बिहार राज्य पंचायती राज लेखा, जिला इकाई के सामान्य परिषद की बैठक महासंघ स्थल पर हुई. बैठक में बताया गया कि जिलाधिकारी से 14 जून, 2024 को प्रतिनिधिमंडल मिलकर वार्ता की थी. इसमें पंचायती राज विभाग के लेखापाल के मार्च का बकाया वेतन, सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र 1003 द्वारा जारी निर्देश सभी संविदाकर्मियों के सेवा अभिलेख का संधारण एवं लेखपाल के ज्वाइनिंग के 4 साल 7 माह बाद भी ईपीएफ खाता नहीं खाेले जाने की बात से डीएम को अवगत कराया गया था. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पंचायती राज विभाग में कार्यरत लेखापाल को किसी भी अन्य प्रकार का भत्ता नहीं दिया जाता है, इस परिस्थिति में वेतन ससमय नहीं मिलने से विभिन्न तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी लेखापाल सह आईटी सहायकों के द्वारा महासंघ के नेतृत्व में जिला पंचायती राज पदाधिकारी से अगले सप्ताह मिलकर वार्ता करेंगे. बैठक में जिला पंकज कुमार, सुबोध कुमार, रमेश कुमार राय, मिथुन कुमार, मनोज कुमार, अमिताभ कुमार, राहुल कुमार, अजय कुमार विक्रम, अजय कुमार सिंह, लक्ष्मण कुमार, ओम प्रकाश, तुलसी दास, स्वाति कुमारी, सुरेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version