बीपीएससी में नार्मलाइजेशन लागू करने व छात्रों की पिटाई के विरोध में प्रदर्शन
राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत आरवाईए-आइसा ने शहर के पटेल मैदान गोलंबर से कलेक्ट्रेट होते हुए पुरानी बस स्टैंड तक विरोध प्रदर्शन किया.
समस्तीपुर : बीपीएससी में नार्मलाइजेशन लागू करने, विरोध कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज करने, मुकदमे करने व परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग नहीं मानने के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत आरवाईए-आइसा ने शहर के पटेल मैदान गोलंबर से कलेक्ट्रेट होते हुए पुरानी बस स्टैंड तक विरोध प्रदर्शन किया. अध्यक्षता आइसा जिलाध्यक्ष लोकेश राज ने की. संचालन आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार यादव ने किया. संबोधित करते हुए सुनील कुमार ने कहा कि नॉर्मलाइजेशन व परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों के ऊपर लाठीचार्ज किया गया. मुकदमे दर्ज किये गये. यह निंदनीय है. रौशन कुमार ने कहा कि बिहार में नौजवानों को नौकरी की बजे लाठिया मिल रही है. प्रतिवाद मार्च में तनजय प्रकाश, नवीन कुमार, मनीष कुमार, रंजीत कुमार, गौरव कुमार, गनपत कुमार, विक्रम कुमार, बिट्टू कुमार, नीतीश कुमार, मो. फैयाज, सोनू कुमार, विवेक सिंह, अभिषेक कुमार, आयुष राज, रोहित कुमार, रवि कुमार, मोनू कुमार, गंगा पासवान आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है