आइसा कार्यकर्ताओं ने शिक्षा भवन के गेट में ताला जड़ किया प्रदर्शन
बढते आक्रोश को देखते हुए डीईओ ने वीसी समाप्त होने उपरांत मांगों पर सकारात्मक वार्ता करने के आश्वासन दिया.
समस्तीपुर : आइसा जिला कमेटी के बैनर तले सोमवार से सात सूत्री मांगों के लेकर शिक्षा भवन स्थित डीईओ कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे आइसा नेताओं से सकारात्मक वार्ता नहीं करने के उपरांत कार्यकर्ताओं ने आक्रोशित होकर शिक्षा भवन के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर नारेबाजी करने लगे. बढते आक्रोश को देखते हुए डीईओ ने वीसी समाप्त होने उपरांत मांगों पर सकारात्मक वार्ता करने के आश्वासन दिया. आश्वासन मिलने के बाद तालाबंदी समाप्त कर धरना-प्रदर्शन में तब्दील हो गया. अध्यक्षता आइसा जिलाध्यक्ष लोकेश राज ने की. संचालन दीपक यदुवंशी व अनिल कुमार ने किया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारत स्काउट एंड गाइड समस्तीपुर में व्यापक वित्तीय अनियमितता, भ्रष्टाचार, बदसलूकी, स्काउट गाइडों से प्रमाण पत्र निर्गत करने के नाम पर वसूली के दोषी चितरंजन कुमार शर्मा को पूर्वी चंपारण स्थानांतरण कर दिया गया था. उन्हें पुनः समस्तीपुर के जिला संगठन आयुक्त के रूप में पदस्थापित कर दिया गया. इसे आइसा और स्काउट-गाइड कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. डीईओ माॅनिटरिंग कर आरटीई के तहत निष्पक्ष नामांकन निजी विद्यालय में कराने व जिले के मध्य और माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य सुचारू रूप से जारी रखने के लिए जिम्मेवारी तय करते हुए अलग-अलग प्रभार तय करने समेत मासिक शिक्षा विभाग के बैठक में छात्र संगठन को शामिल करने की मांग की. मौके पर द्रख्शा जवी, मो. फरमान, अभिषेक कुमार, रवि रंजन कुमार, उदय कुमार, निशु कुमारी, नवीन कुमार, मो. फरमान, काजल कुमारी, आयुष राज, शिवा कुमार, अवधेश कुमार, अंकित कुमार, अभिषेक कुमार, बिट्टू कुमार, शिवम कुमार, वीर चंद्र, कुंदन, मधुकर, तिलो कुमार, रोहित कुमार, मंजय कुमार, रंजन कुमार, विकास कुमार राहुल कुमार, कुणाल कुमार आदि ने संबोधित किया.
अवैध खनन में ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार
मोहनपुर : अवैध खनन मामले में गिरफ्तार चार ट्रैक्टर चालक को पुलिस ने मंगलवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस आशय की जानकारी थाना प्रभारी अजीत कुमार त्रिवेदी ने दी. उन्होंने बताया कि पटोरी अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार पांडेय के नेतृत्व में बीते सोमवार को अवैध बालू खनन के खिलाफ चार ट्रैक्टर ट्राॅली सहित चालक को गिरफ्तार किया गया था. जिसमें धरनीपट्टी गांव के प्रमोद कुमार, रवीन्द्र कुमार, गढ़ी मोहनपुर के रवि कुमार व दक्षिणी डुमरी पंचायत के उदय कुमार शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है