समस्तीपुर . गंडक रेलवे कॉलोनी में पानी की लगातार समस्या तीन माह से बनी हुई है. एक बार फिर से पानी की मांग को लेकर रेल कर्मचारियों के परिजनों ने मंडल रेल कार्यालय पर प्रदर्शन किया. कार्यालय खुलने के कुछ देर बाद बाल्टी लेकर रेलकर्मियों के परिवार के लोग पानी की मांग को लेकर रेल कार्यालय पहुंचे. इस दौरान महिलाओं में काफी नाराज देखी जा रही थी. महिलाएं लगातार अधिकारियों से मिलने की मांग कर रही थीं. इसके बाद महिलाओं को मंथन सभागार में बैठाया गया. वरिष्ठ मंडल अभियंता समन्वय के नेतृत्व में सभी महिलाओं से उनकी समस्याओं के संदर्भ में जानकारी ली गई. महिलाओं को ससमय पेयजल आपूर्ति करने की बात कही गई. महिलाओं का कहना था कि विगत तीन माह से समस्या बनी हुई है. पहले दिन में तीन बार पंप से पानी की आपूर्ति की जाती थी. 40 से 45 मिनट पंप चलाया जाता था. परिवारों के आपूर्ति के लिए पर्याप्त था. गर्मी आने के साथ ही मोटर जलने लगा. इसके बाद 20 से 25 मिनट आपूर्ति की जा रही थी. दो बार ही आपूर्ति होने के कारण पेयजल आपूर्ति की समस्या गंभीर हो गई. इधर, तीन बार मोटर पंप जलने के कारण यह समस्या और भी बढ़ गई. वहीं मंडल रेल प्रशासन ने जल्द ही समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया है. इधर, मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने कहा कि रेल कर्मचारियों के आवास की समस्या और इसे दूर करने का काम किया जा रहा है. गंडक कॉलोनी में वह खुद भी साफ-सफाई का जायजा लेने गये थे. तीन बार मोटर जलने की समस्या आयी है. ऐसे में दो पंप लगाने का निर्देश दिया गया है. इससे एक पंप जल जाने के बाद दूसरे पंप से आपूर्ति की जा सकेगी. इसके अलावा जल जमाव जैसे हालात नहीं हो, इसके लिए अधिकांश रेलवे कॉलोनी में नालों की साफ-सफाई कर दी गई है. समस्या आते ही उसका निदान किया जायेगा. अधिकारियों ने 20 जुलाई तक रेलवे आवासों की समस्या को दूर करने की समय-सीमा दी है. वह स्वयं भी इसकी लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं, जिससे कोई भी समस्या से रेल कर्मियों को किसी तरह की परेशान नहीं हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है