25 जुलाई को विधानसभा के समक्ष खेग्रामस का प्रदर्शन

अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक संपन्न हो गयी.

By Prabhat Khabar Print | June 27, 2024 11:33 PM

समस्तीपुर : अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक संपन्न हो गयी. इसमें संगठन के राष्ट्रीय महासचिव धीरेंद्र झा, संगठन के राज्य सम्मानित अध्यक्ष विधायक बीरेंद्र गुप्ता, राज्य सचिव शत्रुघ्न सहनी, राष्ट्रीय सचिव सह विधायक गोपाल रविदास कई पदाधिकारियों की उपस्थिति रही. भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य स्वदेश भट्टाचार्य की उपस्थिति में अध्यक्षता शत्रुघ्न सहनी, जीवछ पासवान और आशा देवी ने संयुक्त रुप से की. प्रस्ताव पारित कर वंचितों के आरक्षण को रद्द करने के फैसले को अन्यायपूर्ण बताया गया. प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से चुप्पी तोड़ने की मांग की गई. संगठन ने दलित- गरीबों का बकाया बिजली बिल माफ करने की मांग की है. 200 यूनिट फ्री बिजली देने की पेशकश की गई. इन मांगों को लेकर 25 जुलाई को विधानसभा पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. मौके पर माले जिला सचिव प्रो उमेश कुमार, खेग्रामस जिला अध्यक्ष उपेंद्र राय, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, अशोक यादव, संजीत पासवान, अनिल चौधरी, बंदना सिंह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version