11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षण अधिगम सामग्री का किया गया प्रदर्शन

शिक्षण सप्ताह के दूसरे दिन मध्य विद्यालय हसनपुर सूरत में शिक्षण अधिगम सामग्री का प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर छात्राओं और शिक्षकों ने विभिन्न शैक्षिक सामग्री को प्रस्तुत किया.

शाहपुर पटोरी : शिक्षण सप्ताह के दूसरे दिन मध्य विद्यालय हसनपुर सूरत में शिक्षण अधिगम सामग्री का प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर छात्राओं और शिक्षकों ने विभिन्न शैक्षिक सामग्री को प्रस्तुत किया. इसमें मॉडल, चार्ट, प्रोजेक्ट और अन्य दृश्य-श्रव्य साधन शामिल थे. यह प्रदर्शन न केवल छात्रों की रचनात्मकता को प्रकट करने का एक माध्यम बना, बल्कि शिक्षकों की नवाचारशीलता का भी परिचायक रहा. एचएम संजीव कुमार जायसवाल ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वाध्याय और स्वविकास की भावना को प्रोत्साहित करना था. शिक्षकों ने विभिन्न विषयों को सरल और रोचक तरीके से समझाने के लिए अपनी सामग्री को प्रस्तुत किया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने सभी प्रतिभागियों की सराहना की और कहा कि ऐसी गतिविधियां विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने विषय विशेष पर अपने ज्ञान को बढ़ाने का प्रयास किया. छात्रों ने टीम वर्क का महत्व भी सीखा. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों और शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर दीपक कुमार, विकल्प कुमार, परमहंस कुमार, कुमारी शोभा सहनी, ममता राय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें