27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नि:शुल्क नामांकन की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

शिक्षा विभाग द्वारा जारी रहने के बावजूद यूआर कॉलेज में छात्र-छात्राओं से नामांकन शुल्क लेने के विरुद्ध एआइएसएफ कार्यकर्ताओं ने कॉलेज परिसर में प्रदर्शन किया

रोसड़ा : एससी, एसटी छात्र और सामान्य वर्ग की छात्राओं को नामांकन के समय सभी प्रकार के शुल्क नहीं लिये जाने का निर्देश शिक्षा विभाग द्वारा जारी रहने के बावजूद यूआर कॉलेज में छात्र-छात्राओं से नामांकन शुल्क लेने के विरुद्ध एआइएसएफ कार्यकर्ताओं ने कॉलेज परिसर में प्रदर्शन किया. कहा कि स्नातक सत्र 2024-25 के नामांकन में पैसे लिए जा रहे हैं. जिला प्रभारी दीपक कुमार धीरज ने कहा कि सीडब्लूजेसी संख्या- 815/2020 रंजीत पंडित बनाम राज्य सरकार एवं अन्य में उच्च न्यायालय द्वारा बिहार सरकार के संकल्प संख्या 1457 के आलोक में मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा जारी निर्देश में ऐसे छात्र-छात्राओं से नामांकन शुल्क नहीं लेने की बात कही गई है. नेतृत्व एआइएसएफ के अध्यक्ष अभिषेक सिंह और छात्र राजद के जिलाध्यक्ष गोविंद कुमार यादव ने किया. अध्यक्षता गौरव शर्मा ने की. संचालन शंभू कुशवाहा ने किया. धरना को एआईएसएफ के विवि संयोजक अविनाश कुमार ने भी संबोधित किया. धरना स्थल पर प्रधानाचार्य प्रो घनश्याम राय ने पहुंच कर आंदोलनरत छात्रों से मिलकर निःशुल्क नामांकन से संबंधित मांग को मान लिया. मौके पर विश्वविद्यालय प्रतिनिधि सत्यम कुमार, राजू यादव, छात्र संघ पूर्व अध्यक्ष नीतीश कुमार, अर्जुन कुमार, शंभू कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें